Ram Mandir:जिला मुख्यालय पौड़ी के रामलीला मैदान में भव्य सिया-राम मंदिर बनाया जाएगा। 22 फिट ऊंचे मंदिर में छह फिट ऊंचा आधार बनाया जाएगा। षटकोणीय मंदिर का डिजाइन तैयार किया जा रहा है। मंदिर निर्माण का शिलान्यास पांच अगस्त को किया जाएगा। श्री रामलीला मंचन एवं सांस्कृतिक समिति ने मंदिर के निर्माण को तीन साल में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा है, जबकि मंदिर की लागत 10 लाख रुपये होगी।

रामलीला मैदान में श्री रामलीला मंचन एवं सांस्कृतिक समिति की बैठक का रविवार को आयोजन किया गया। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन, रामलीला मंचन, उसकी तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष उमाचरण ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए रामलीला मंचन की तैयारियों को अभी तक अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है।
लेकिन अब अनलॉक-3 में मिली रियायतों के बाद मंचन की गतिविधियों को शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 5 अगस्त को पौड़ी रामलीला मैदान में हनुमान ध्वज की स्थापना के साथ सूक्ष्म आरती की जाएगी।
जनभावनाओं के अनुरुप मैदान में सिया-राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास भी 5 अगस्त को ही किया जाएगा। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली रामलीला के मंचन पर अनिश्चितता को देखते हुए पात्रों के चयन व तालीम को कम समय मिलेगा।
यह भी पढ़े-Sushant Case : DGP ने की CM ठाकरे के साथ बैठक,SP विनय तिवारी को BMC ने किया क्वारंटीन
Ram Mandir:सामाजिक, धार्मिक व सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन
उन्होंने कहा कि सामाजिक, धार्मिक व सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन अभी सरकारों के दिशा-निर्देश पर ही निर्भर हैं। रामलीला के मंचन पर अंतिम निर्णय सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही लिया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी गौरीशंकर थपलियाल, पूर्व अध्यक्ष आशुतोष नेगी, विक्रम गुसाई, गिरीश बड़थ्वाल, उपाध्यक्ष मनोज रावत अंजुल, सचिव राम सिंह रावत, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, वीरेंद्र खंकरियाल व राहुल आदि मौजूद थे।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है।