khaskhabar/देश के मशहूर कमेडियन राजू श्रीवास्तव की एक बार फिर से हालात बिगड़ गई है. पिछले 8 दिनों से एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव के फैन के लिए बुरी खबर है. डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव को ब्रेन डेड घोषित कर दिया है. डॉक्टरों की ओर से दावा किया गया है कि कमेडियन का दिल ठीक से काम नहीं कर रहा है.

उनका ब्रेन डेड की स्थिति में आ गया है
यहां तक खबर यह भी है कि डॉक्टरों की ओर से राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों का जवाब दे दिया गया है.राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने कहा कि अब उनका ब्रेन डेड की स्थिति में आ गया है. अब भगवान के भरोसे हम लोग हैं. शायद ही कोई करिश्मा हो.
हार्ट ऐर पल्स लगभग सामान्य काम कर रहे थे लेकिन ब्रेन के एक हिस्से में इंजरी के निशान
डॉक्टरों की ओर से आज सुबह बताया गया कि उनका ब्रेन ठीक से काम नहीं कर रहा है. लगभग डेड की स्थिति में है. हार्ट में समस्या हो रही है.राजू के हार्ट ऐर पल्स लगभग सामान्य काम कर रहे थे लेकिन ब्रेन के एक हिस्से में इंजरी के निशान हैं. ये इंजरी दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजह से हुई है.
यह भी पढ़े —अफगानिस्तान: काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 20 की मौत, 40 घायल
सिर के सबसे ऊपरी हिस्से के ब्रेन पार्ट में कुछ धब्बे पाए गए
उनके MRI में पाया गया कि उनके सिर के सबसे ऊपरी हिस्से के ब्रेन पार्ट में कुछ धब्बे पाए गए.बता दें कि कमेडियन राजू श्रीवास्तव को बीते 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करते समय दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद दिल्ली के एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था. एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव को पिछले आठ दिनों से होश नहीं आया है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|