'Raju Srivastava in ICU, condition is not improving', daughter Antara told health condition
Health

‘ICU में राजू श्रीवास्तव, हालत में सुधार नहीं’, बेटी अंतरा ने बताया तबीयत का हाल

khaskhabar/Raju Srivastav Heart Attack: फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है. राजू फिलहाल AIIMS के ICU में ही रहेंगे. उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है. अंतरा ने बताया कि उनकी हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. बीते दिन उन्हें ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था.

khaskhabar/Raju Srivastav Heart Attack: फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है. राजू फिलहाल AIIMS के ICU में ही रहेंगे. उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव
Posted by khaskhabar

इसके अलावा राजू श्रीवास्तव की टीम ने भी जानकारी दी

बुधवार को कॉमेडियन सुनिल पाल ने सोशल मीडिया में अपडेट दे कर फैंस को खबर दी थी कि, राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है. लेकिन अब उनकी हालत में पहले से सुधार है. आप सब की दुआओं और भगवान के आशीर्वाद से अब वो ठीक हैं. राजू अब खतरे से बाहर हैं. इसके अलावा राजू श्रीवास्तव की टीम ने भी जानकारी दी थी कि वो अब होश में आने लगे हैं.

हालत ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में राजू की बेटी अंतरा ने बताया कि ”वो अब भी गंभीर हालत में है, अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर्स उनका इलाज ICU मे ही कर रहे हैं. उनकी हालत ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई है.

उन्होंने तय किया हुआ था कि अच्छी सेहत के लिए रोज वर्कआउट करना है

पूरी मेडिकल टीम उनके बेहतर सेहत के लिए कोशिश कर रही है. हम बस दुआ कर रहे हैं.हम बस दुआ कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस वक्त मेरी मम्मी उनके साथ अंदर ICU में हैं.” अंतरा ने बताया कि- ”मेरे पापा दिल्ली से बाकी जगह पर अकसर ही ट्रैवल करते रहते हैं. इसलिए उन्होंने तय किया हुआ था कि अच्छी सेहत के लिए रोज वर्कआउट करना है. वो हर दिन जिम जाते थे, रोज एक्सर्साइज करते हैं. कभी मिस नहीं करते हैं. उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी. वो बिल्कुल ठीक थे. इसलिए ये सब बहुत शॉकिंग लग रहा है.”

यह भी पढ़े —भिखारियों ने खोला खुद का ‘बैंक’, कर्ज के साथ मिलता है जमा रकम पर ब्याज भी

राजू कॉमेडी का महामुकाबला शो का भी हिस्सा रह चुके हैं

राजू श्रीवास्तव द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से काफी पॉपुलर हुए थे. इस शो में बतौर कंटेस्टेंट थे और उन्हें दूसरा स्थान मिला था. इसके बाद राजू बिग बॉस सीजन 3 में भी नजर आए थे. राजू कॉमेडी का महामुकाबला शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. राजू अपनी पत्नी के साथ नच बलिए के सीजन 6 में भी दिखाई दिए थे. इन सब के अलावा राजू कई फिल्मों में भी रोल्स कर चुके हैं.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|