Khaskhabar/राजस्थान में दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में सोमवार सुबह एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। हादसे में चारों की मौत हो गई। वह अपनी 5 बेटियों के साथ खुदकुशी करने पहुंची थी, लेकिन ऐन मौके पर दो बेटियों ने हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचा ली। मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है।

चीख सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे
बताया जा रहा है कि विनीता अपनी बेटियों कोमल (10), अमनी (8), पायल (2), परी और कोयल के साथ पटरी पर जान देने पहुंची थी। आगरा से बांदीकुई की ओर जा रही ट्रेन के सामने वह छलांग लगाती उससे पहले ही परी और कोयल ने मां से हाथ छुड़ा लिया। इसमें विनीता, कोमल, अमनी और पायल की मौत हो गई। जबकि परी और कोयल बच गईं। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मां का हाथ छुड़ाकर दो बेटियों ने बचाई जान
मदर्स डे के एक दिन बाद हुई इस घटना ने सब को झकझोर कर रख दिया है। हादसे से पहले मां का हाथ छुड़ाकर ट्रेन की चपेट में आने से बची दो बच्ची परी और कोयल घटना के बाद गुमसुम हैं। पुलिस थाने में बैठी दोनों मासूम रो रही थीं, बेहद भावुक चेहरा बनाए ये बेटियां काल के गाल में समाने से तो बच गईं, लेकिन इनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है।
यह भी पढ़े –जहाँ आस्ट्रेलिया ने बार्डर किए सील,वही बांग्लादेश ने उड़ानों पर लगाई रोक,नेपाल और पाक में कोरोना बेकाबू
पति को शराब की लत थी, इसलिए दोनों में अनबन रहती थी
पुलिस के अनुसार मृतका विनीता अपने पति खेमराज के साथ मंडावर कस्बे में ही किराये पर कमरा लेकर रहती थी, लेकिन पति द्वारा शराब का सेवन करने से दोनों के बीच अनबन बनी रहती थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी पति-पत्नी के बीच अनबन हुई थी। जिसके बाद मृतक विनीता बच्चों को लेकर बावड़ीखेड़ा गांव जाने की कहकर घर से निकली और ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|