Rail accident in Maharashtra: Passenger train collides with goods train in Gondia, more than 50 passengers injured
Health National

महाराष्ट्र में रेल हादसा : गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से हुई टक्कर, 50 से अधिक सवारी घायल

khaskhabar/महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को एक पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे 50 से अधिक सवारी घायल हो गए. यह घटना मंगलवार की रात करीब ढाई बजे की है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस ट्रेन हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

khaskhabar/महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को एक पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे 50 से अधिक सवारी घायल हो गए.
Posted by khaskhabar

मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे एक पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए

बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी. तभी रात में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई.समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे एक पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए.

ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी

रिपोर्ट में कहा गया है कि मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर के कारण यह हादसा हुआ.हालांकि, घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है. ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी. एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र के गोंदिया में यह ट्रेन दुर्घटना मालगाड़ी और यात्री ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण हुई.

यह भी पढ़े —बिहार में कैबिनेट विस्तार आज, नीतीश-तेजस्वी सरकार में RJD का दबदबा! तेजप्रताप समेत होंगे 15 मिनिस्टर

भगत की कोठी ट्रेन ग्रीन सिगनल मिलने के बाद आग जा रही थी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में घायल यात्रियों को गोंदिया जिले के सरकारी और निजी अस्पताल में ले जाया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह दोनों ही ट्रेनें एक ही दिशा की ओर से यानी यानी नागपुर की ओर जा रही थी.भगत की कोठी ट्रेन ग्रीन सिगनल मिलने के बाद आग जा रही थी, लेकिन गोंदिया शहर से पहले मालगाड़ी को सिगनल नहीं मिला था और वह पटरी पर खड़ी थी. इसकी वजह से भगत की कोठी ट्रेन उससे पीछे से जा टकराई और ये हादसा हो गया.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|