National

Rahul Gandhi Arrested: राहुल गांधी जमीन पर गिरे, बोले-पुलिस ने धक्का दिया, लाठियां मारी, पैदल जा रहे हाथरस

Khaskhabar/Rahul Gandhi Arrested:हाथरस गैंगरेप केस (Hathras Gangrape) मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिल रहा। इसी क्रम में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज हाथरस के लिए रवाना हुए।

Hathras kand Hindi News : ये देखो ये देखो... पुलिस की धक्कामुक्की के बाद सड़क पर गिरे राहुल गांधी, धरने पर बैठे
Posted by khaskhabar

यमुना एक्सप्रेसवे पर जब पुलिस ने उन्हें रोका तो दोनों अपनी गाड़ियों से उतरकर पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े। इस बीच एक तस्वीर यह भी देखने को मिली कि राहुल गांधी धक्का-मुक्की के बाद जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद उनकी सुरक्षा में लगे जवानों ने उठाया। राहुल का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें धक्का दिया और लाठियों से मारा।

Rahul Gandhi, sister Priyanka detained | 2020-10-01
Posted by khaskhabar

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, लाठी मारी और मुझे जमीन पर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी को पैदल चलने का अधिकार है। हमारे जैसे आम लोग पैदल नहीं चल सकते। हमारी गाडियां रोकी गई इसलिए हम पैदल चल रहे हैं।

Rahul Gandhi Arrested:दोनों भाई बहन सियासी रोटी सेंकने के लिए सडक पर ड्रामा

यह भी पढ़े —SmartPhone:गूगल ने दो नए स्मार्टफोन Pixel 5 और Pixel 4a 5G की घोषणा, जानिये क्या है फीचर्स

उधर, मामले को बीजेपी ने सियासी ड्रामा करार दिया है। बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि दोनों भाई बहन सियासी रोटी सेंकने के लिए सडक पर ड्रामा कर रहे हैं। जब उन्हें इस बात की जानकारी दे दी गई है कि धारा 144 लागू है तो फिर क्यों कानून का पालन नहीं कर रहे। जब उनकी गाडियां रोकी नहीं गई तो पैदल चलकर क्या दिखाना छह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले में एसआईटी जांच कर रही है। आरोपी सलाखों के पीछे हैं। परिवार की पूरी मदद की जा रही है। चंद्रमोहन ने कहा कि सिर्फ राजनीति के लिए यह ड्रामा किया जा रहा है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |