khaskhabar/पूरे मामले में किआ कार के चालक पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के खतरनाक ड्राइविंग के कारण मौत की वजह बनने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं. उसे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.पंजाबी गायक निर्वैर सिंह की मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में एक भीषण दुर्घटना में मौत हो गई.

तेज रफ्तार किआ सेडान की वजह से सड़क हादसे का शिकार हो गए
स्थानीय 9News ने इस बात की जानकारी दी. चैनल ने पुलिस के हवाले से कहा कि दो बच्चों के पिता निर्वैर मेलबर्न के पास एक तेज रफ्तार किआ सेडान की वजह से सड़क हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने आगे कहा कि घटना डिगर्स रेस्ट में बुल्ला-डिगर्स रेस्ट रोड पर दोपहर 3.30 बजे हुई. पूरी घटना में सेडान के 23 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर आरोपित किया गया है.
टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई
42 वर्षीय निर्वैर सिंह काम पर जा रहे थे. तभी वे सड़क हादसे की चपेट में आ गया. पुलिस ने बताया कि किआ ने दो और वाहनों व फिर एक जीप को टक्कर मार दी, जो गायक के रास्ते में आ गई. टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़े —बिकने जा रही है अनिल अंबानी की रिलायंस, खरीदारी की रेस में हैं ये 4 कंपनियां
प्रत्यक्षदर्शियों ने चैनल को बताया कि कार को इलाके में गलत तरीके से चलाया जा रहा था
रिपोर्ट के अनुसार, जीप में सवार एक महिला घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने चैनल को बताया कि कार को इलाके में गलत तरीके से चलाया जा रहा था. पूरे मामले में किआ कार के चालक पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के खतरनाक ड्राइविंग के कारण मौत की वजह बनने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं. उसे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |