National

Punjab:पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 30 लाेगाें की मौत, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह मामले की मजिस्‍ट्रेट जांच की घोषणा की

Punjab:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर, बटाला और तरनतारन में अवैध शराब पीने से हुई 30 व्यक्तियों की संदिग्ध मौत के मामले में जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दिए हैं। इस जांच में ज्वाइंट एक्सरसाइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। जांच टीम इन मौतों के कारणों और अन्य संबंधित विषयों की जांच करेगी |

Will resign if Congress is wiped out from Punjab, says Amarinder ...
Posted by khaskhabar

उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि जालंधर के डिविजनल कमिश्नर अगर जरूरत महसूस करें तो इस जांच में किसी भी नागरिक व पुलिस अधिकारी की सहायता ले सकते हैं और किसी विशेषज्ञ को भी जांच में शामिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अब तक इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया जा चुका है। बलविंदर कौर नामक यह महिला अमृतसर के तरसिक्का थाना क्षेत्र से गिरफ्तार की गई है।

Punjab:कैप्टन अमरिंद सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “मैंने अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में जहरीली शराब की मौतों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. कमिश्नर, जालंधर डिवीजन जांच करेंगे और संबंधित एसएसपी और अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.”

यह भी पढ़े-Priyanka Gandhi:प्रियंका गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला , जानिये कहा होगा नया आवास

एसआईटी का गठन

मामले की जांच के लिए अमृतसर के एसएसपी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। गौरतलब है की अवैध शराब से मौत का पहला मामला अमृतसर में ही सामने आया था। अवैध शराब का शिकार बने जसविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, कृपाल सिंह और जसवंत सिंह का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। इससे उनकी मौत का वास्तविक कारण पता लग पाएगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस को अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान आरंभ करने की आदेश दिया।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है।