Khaskhabar/Protest:थाईलैंड में लोकतंत्र के लिए सड़कों पर उतरे लाखों लोग.विरोध प्रदर्शन पर नियंत्रण की कोशिशों के तहत पिछले सप्ताह सरकार द्वारा घोषित आपातकाल को निरस्त कर दिया गया।प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार को आपातकाल निरस्त करने के संकेत मिलने के बाद बृहस्पतिवार को यह प्रभावी रुप से लागू कर दिया गया। आपातकाल खत्म करने का यह आदेश बृहस्पतिवार को दोपहर से प्रभावी होगा और इसे सरकारी समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था।

Protest:मांगें पूरी नहीं हुई तो वे तीन दिनों बाद फिर से विरोध-प्रदर्शन शुरु करेंगे
विरोध के दौरान गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की मांग भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे तीन दिनों बाद फिर से विरोध-प्रदर्शन (Protest)शुरु करेंगे। प्रदर्शनकारी थाईलैंड के संवैधानिक राजतंत्र में सुधार की मांग कर रहे हैं। उनका दावा है कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में उचित तरीके से काम नहीं करता।

प्रधान मंत्री प्रयुत चान-ओचा ने बुधवार रात को राष्ट्रीय टीवी पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों से राजनीतिक तनाव कम करने के लिए अपील की और आपातकालीन प्रतिबंधों को खत्म करने का वादा किया। उनके संबोधन के दौरान प्रदर्शनकारी उनसे पद छोड़ने की मांग करते हुए उनकेकार्यालय ‘गवर्नमेंट हाउस’ तक मार्च कर रहे थे।
वही US इलेक्शन से पहले सर्वे का नतीजा निकलकर सामने आया
538 सर्वे एजेंसियों का एनालिसिस- बाइडेन के राष्ट्रपति बनने की 86% संभावना|राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट हो चुकी है। वोटिंग 3 नवंबर को होनी है। अब तक आए ज्यादातर पोल में बाइडेन बढ़त बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़े—अभिनेता चिरंजीवी की मौत के चार महीनों बाद पत्नी एक्ट्रेस Meghna Raj ने दिया बेटे को जन्म,पहली तस्वीर
538 सर्वे एजेंसी ने इन पोल और सर्वे का 40 हजार से ज्यादा समीकरणों से एनालिसिस कर भविष्यवाणी की है कि बाइडेन के राष्ट्रपति बनने की संभावना 86% है। 2016 में यह एक मात्र एजेंसी थी, जिसने इसी तरह की एनालिसिस के आधार पर ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी।
महापोल के मुताबिक 76% संभावना
राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही 438 सीटों वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (निचला सदन) और सीनेट (उच्च सदन) की खाली हुई 35 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस महापोल के मुताबिक 76% संभावना इस बात की है कि 100 सीटों वाले सीनेट (उच्च सदन) में भी डेमोक्रेटिक पार्टी के 52 सांसद होंगे। अगर बाइडेन जीतते हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों सदनों में बहुमत हासिल करती है तो ऐसा 11 साल में पहली बार होगा।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |