Protector turned eater: Father fed poisoned ice cream to three children, one died, two were in critical condition
National

रक्षक बना भक्षक:पिता ने तीन बच्चों को खिलाई जहर वाली आइसक्रीम,एक की मौत दो की हालत गंभीर

Khaskhabar/मुंबई में एक शख्स ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने तीन बच्‍चों को आइसक्रीम में चूहे मारने वाला जहर मिलाकर दे दिया। जिससे एक बच्‍चे की मौत हो गई जबकि दो बच्‍चे अस्‍पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं।

Khaskhabar/मुंबई में एक शख्स ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने तीन बच्‍चों को आइसक्रीम में चूहे मारने वाला जहर मिलाकर दे दिया।
Posted by khaskhabar

पत्‍नी की शिकायत पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज

मानखुर्द पुलिस ने बच्‍चों उस व्‍यक्ति की पत्‍नी की शिकायत पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार, मरने वाले बच्‍चे की उम्र 5 साल बतायी गई है जबकि दो अस्‍पताल में भर्ती बच्‍चे 2 और 7 साल के हैं।

पत्‍नी और दो बच्‍चों को धोखे से जहर देकर मारने की की कोशिश

गौरतलब है कि ऐसे ही एक घटना कल जम्‍मू से भी आयी थी यहां कि बिश्नाह तहसील के गांव नंदपुर टिब्बा में भी पूर्व सैनिक ने अपनी पत्‍नी और दो बच्‍चों को धोखे से आइसक्रीम जहर देकर मारने की कोशिश की।

यह भी पढ़े —राजपुर जनपद की ग्राम पंचायत झींगों में शुरू हुआ ये अभियान,टीका लगवाओ और नकद व घरेलू सामान का इनाम पाओ

पुलिस ने आरोपी बच्‍चों के पिता को गिरफ्तार कर लिया

जैसे ही आस पास के लोगों को इसकी सूचना मिली तीनों को अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की हालुत नाजुक बतायी जा रही है जबकि बच्‍चे अब खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने आरोपी बच्‍चों के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|