National

Priyanka Gandhi:प्रियंका गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला , जानिये कहा होगा नया आवास

प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार की डेडलाइन के पहले ही खाली किया सरकारी बंगला

Priyanka Gandhi:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में 35, लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगले को खाली कर दिया। वहीं बंगले को खाली करते हुए प्रियंका गांधी ने अधिकारियों को खुद बंगले में मौजूद एक-एक चीज की जांच करवायी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जाने के बाद कोई गड़बड़ न हो, इसलिए पहले ही देख लीजिये।

प्रियंका गांधी की ओर से बंगले की जांच करवाने के दौरान कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हुआ बंगला कांड भी उन्हें याद रहा होगा। दरअसल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी बंगला मिला हुआ था, जिसे बाद में खाली करना पड़ा था। हालांकि बंगले को खाली करने के बाद अखिलेश यादव पर कई आरोप लगे थे। अखिलेश पर आरोप लगे थे कि घर खाली करते वक्त उन्होंने तोड़फोड़ की। इसके अलावा आरोप तो यहां तक लगे कि अखिलेश यादव टोंटी तक उठा ले गए। हालांकि इस मामले में अखिलेश यादव ने खूब सफाई भी दी थी।

बता दें कि एसपीजी सुरक्षा वापस होने के बाद प्रियंका गांधी को बंगला खाली करना पड़ा है. अब प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में स्थायी रूप से रहने के लिए एक आवास किराए पर लिया है. जिसकी मरम्मत और पुताई का काम चल रहा है. जब तक दिल्ली में किराए पर लिया गया आवास रहने लायक नहीं हो जाता है, तब तक प्रियंका गांधी वाड्रा अस्थायी आवास में रहेंगी।

Priyanka Gandhi:कुछ दिन गुरुग्राम में रहेंगी प्रियंका

Priyanka Gandhi Vadra asked to vacate govt bungalow held since ...
Posted by khaskhabar

गौरतलब है कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रियंका से नई दिल्ली स्थित सरकारी बंगला एक अगस्त तक खाली करने को कहा है लेकिन कांग्रेस महासचिव ने इस अवधि के पहले ही यह बंगला खाली कर दिया।प्रियंका से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह अभी कुछ दिन गुरुग्राम में रहेंगी और फिर मध्य दिल्ली इलाके के एक आवास में रहने चली आएंगी |

Govt asks Priyanka Gandhi to vacate bungalow by Aug 1; cites ...
Posted by khaskhabar

यह भी पढ़ें:Eid Al-Adha:1 अगस्त को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा का पर्व,बाहर से कुर्बानी करने वाले लोग नहीं आ सकेंगे।

एसपीजी सुरक्षा वापस

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उन्हें मौजूदा आवास ‘35 लोधी एस्टेट’ खाली करना पड़ेगा क्योंकि जेड प्लस की श्रेणी वाली सुरक्षा में आवास सुविधा नहीं मिलती। सरकार ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी तथा उन्हें जेड-प्लस श्रेणी सुरक्षा दी थी।