Private locker business was going on in the basement of former IPS officer in Noida, IT team raided
National

नोएडा में पूर्व आइपीएस अधिकारी के बेसमेंट में चल रहा था निजी लॉकर का धंधा, आइटी टीम ने मारा छापा

Khaskhabar/नोएडा सेक्टर-50 के एक मकान में प्राइवेट लॉकर का धंधा चल रहा था। ये मकान एक सेवानिवृत्त यूपी आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह का बताया जा रहा है। आइटी टीम ने यहां छापेमारी कर लॉकर से 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। टीम ने यहां सभी लॉकर जब्त कर लिए हैं।

Khaskhabar/नोएडा सेक्टर-50 के एक मकान में प्राइवेट लॉकर का धंधा चल रहा था। ये मकान एक सेवानिवृत्त यूपी आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह का बताया जा रहा है। आइटी टीम ने यहां छापेमारी
Posted by khaskhabar

अधिकारी के घर बेसमेंट में निजी तौर पर लॉकर किराए पर लेने का धंधा चल रहा

इसके बाद टीम लॉकरों के मालिकों से संपर्क कर रही है, उनको बुलाकर इस बारे में पूछताछ की जाएगी।सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली थी कि एक अधिकारी के घर बेसमेंट में निजी तौर पर लॉकर किराए पर लेने का धंधा चल रहा है। इस सूचना के बाद छानबीन शुरू की गई।

यह भी पढ़े —निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट, स्वास्थ्य क्षेत्र और बुनियादी ढांचे समेत इन मुद्दों पर रहेगा जोर

कुछ लॉकर संदिग्ध पाए गए

पुख्ता सबूत मिले कि यहां एक कोठी के बेसमेंट में निजी तौर पर लॉकर का धंधा चल रहा है, इस पर टीम ने वहां छापा मारा और लॉकर बरामद किए। इसमें से कुछ लॉकर संदिग्ध पाए गए हैं, आइटी टीम इन लॉकर मालिकों से संपर्क कर अन्य जानकारी कर रही है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|