Presidential Election 2022 will be held on 18th july
National

Presidential Election 2022: 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव, 21 जुलाई को काउंटिंग

Khaskhabar/देश में राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे. वहीं 21 जुलाई को काउंटिंग होगी. चुनाव आयोग (Election Commission) ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है.मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनाव में वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा.

Khaskhabar/देश में राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे. वहीं 21 जुलाई को काउंटिंग होगी. चुनाव आयोग (Election Commission) ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया
Posted by khaskhabar

संसद और विधानसभाओं में वोटिंग होगी. राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे.

वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी. पहली पसंद ना बताने पर वोट रद्द हो जाएगा.वहीं, इस दौरान राजनीतक दल कोई व्हिप नहीं जा कर सकते हैं. संसद और विधानसभाओं में वोटिंग होगी. राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के भी निर्देश दिए गए हैं.

सीक्रेट बैलेट है. पेन की व्यवस्था है. वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है

निष्पक्ष चुनाव के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह पूर्णत: सीक्रेट बैलेट है. पेन की व्यवस्था है. वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. आयोग ने कहा कि हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है.

यह भी पढ़े —डराने लगी कोरोना की रफ्तार, फ‍िर हाटस्‍पाट बनने की राह पर महाराष्‍ट्र, अकेले मंबई में 1765 केस

पिछले 45 साल से इसी तारीख को निर्वाचित राष्ट्रपति कार्यभार संभालते रहे

इससे पहले देश का अगला और 15वां राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा. पिछले 45 साल से इसी तारीख को निर्वाचित राष्ट्रपति कार्यभार संभालते रहे हैं. पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|