Preparations to lay the foundation stone of four new airports in the country, Union Minister Scindia informed
Business

देश में चार नए हवाईअड्डों की आधारशिला रखने की तैयारी,केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी जानकारी

Khaskhabar/केंद्र सरकार जल्द ही देश में चार नए हवाईअड्डों की आधारशिला रखने की तैयारी में है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने गुरुवार को देश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए 100-दिवसीय योजना की घोषणा की। इसमें नीतिगत उपाय और हवाईअड्डों के विकास के साथ-साथ हेलीपोर्ट भी शामिल हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि योजना 16 क्षेत्रों पर केंद्रित होगी।

Khaskhabar/केंद्र सरकार जल्द ही देश में चार नए हवाईअड्डों की आधारशिला रखने की तैयारी में है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी
Posted by khaskhabar

हितधारकों के प्रति पार​दर्शिता के साथ जवाबदेही रख पाएं

इनमें से 8 नीति से और 4 सुधारों से संबंधित हैं। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस संबोधित करते हुए कहा कि हमने मंत्रालय के लिए 100 दिन की योजना बनाई है, जिसके आधार पर हम हितधारकों के प्रति पार​दर्शिता के साथ जवाबदेही रख पाएं। इस 100 दिन के लक्ष्य में हमने 3 मुख्य लक्ष्य रखे हैं, पहला अधोसंरचना, दूसरा नीति के लक्ष्य और तीसरा लक्ष्य सुधार है।

त्रिपुरा में अगरतला एयरपोर्ट में 490 करोड़ का निवेश

यहां एक नया टर्मिनल भवन बनेगा। इस निवेश के बाद टर्मिनल भवन वर्तमान में 250 यात्रियों के मुकाबले 1800 यात्रियों को संभाल सकेगा। त्रिपुरा में अगरतला एयरपोर्ट में 490 करोड़ का निवेश होगा। वर्तमान में, इसमें प्रति घंटे 500 यात्री आते जाते हैं। इस निवेश के बाद यह क्षमता बढ़कर 1200 यात्री प्रति घंटे हो जाएगी। जेवर एयरपोर्ट कुल 30,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट रहेगा। चौथे फेज तक जेवर एयरपोर्ट की क्षमता 7 करोड़ की बनने जा रही है। ‘

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 255 करोड़ रुपये का होगा

सिंधिया ने आगे कहा, ‘अधोसंरचना में हम चार नए हवाईअड्डों की आधारशिला रखने जा रहे हैं। पहला हवाईअड्डा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 255 करोड़ रुपये का होगा। यहां एयरबस 321 और बोइंग 737 उड़ानों की सफल लैंडिंग हो सकेगी। कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु बनेगा। उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट में 457 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

अगले 100 दिन में एक मसौदा बनाने की कोशिश करेंगे

हिमाचल प्रदेश में चार और उत्तराखंड में दो नए हेलीपैड बनाए जाएंगे।उड़ान योजना में अगले 100 दिन में हम 50 नए रूट की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसमें से 30 नए रूट की शुरुआत हम अक्टूबर के महीने में ही करेंगे। कैपटाउन कन्वेंशन बिल पर हम अगले 100 दिन में एक मसौदा बनाने की कोशिश करेंगे। हमारी कोशिश सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करके मसौदा बनाने की होगी।’सिंधिया ने आगे कहा, ‘उड़ान योजना के तहत अगले 100 दिन में 5 नए हवाईअड्डों का लक्ष्य है। गुजरात में केशोद, झारखंड में देवघर, महाराष्ट्र में गोंदिया और सिंधुदुर्ग और उत्तर प्रदेश में कुशीनगर।

165 घायल यात्रियों को मुआवजे की पेशकश

सिंधिया ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी गई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने दुर्घटना की जांच की। सभी 165 घायल यात्रियों को मुआवजे की पेशकश की गई है, जिसमें से 73 यात्रियों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और अब तक कुल 60.35 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

यह भी पढ़े —अफगानिस्तान में नए तालिबानी शिक्षा मंत्री नुरुल्ला मुनीर का ऐलान,PHD या मास्टर्स डिग्री की वैल्यू नहीं

केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटना

सिंधिया ने इस दौरान यह भी कहा कि पिछले साल कोझीकोड हवाई अड्डे पर हुए विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक की जाएगी। 7 अगस्त, 2020 को दुबई से आ रहा एक बोइंग 737 विमान केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 190 लोग सवार थे और दो पायलटों सहित कम से कम 20 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|