Khaskhabar/बंगाल में नगरपालिकाओं के चुनाव के बाद भी सियासी हिंसा का दौर बदस्तूर जारी है। रविवार शाम अलग-अलग जगह पर दो पार्षदों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इनमें एक सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस व दूसरे कांग्रेस के पार्षद थे। पहली घटना पुरुलिया जिले की झालदा नगरपालिका में घटी, जहां के दो नंबर वार्ड से कांग्रेस पार्षद तपन कांदू को रविवार शाम अज्ञात लोगों ने गोली मार दी।

थोड़ी देर चले इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग खड़े हुए। पार्षद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां थोड़ी देर चले इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस इन दोनों मामलों के हर पहलू की जांच कर रही है।रविवार शाम कांग्रेस की बैठक के बाद पार्षद तपन कांदू आफिस से बाहर निकले थे। कुछ दूरी पर उन्हें तीन-चार लोगों ने घेर लिया और गोलियां चला दीं। इसके बाद वे भाग खड़े हुए।
कांग्रेस ने घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया
गोलियों की आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोग पार्षद को अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस ने घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है। गौरतलब है कि झालदा नगरपालिका के 12 वार्डों में से पांच पर तृणमूल व पांच पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
नपा बोर्ड गठन को लेकर त्रिशंकु की स्थिति
दो पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया है। यहा नपा बोर्ड गठन को लेकर त्रिशंकु की स्थिति है।इस घटना के कुछ देर बाद ही उत्तर 24 परगना जिले की पानीहाटी नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड से जयी तृणमूल पार्षद अनुपम दत्त को गोली मार दी गई।
यह भी पढ़े —नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर संगठन संग मंथन के बाद आज पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी
अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
अनुपम दत्त दवा खरीदने घर से निकले थे। उसी समय आटो रिक्शा से एक युवक उतरा और उन्हें गोली मारकर भाग खड़ा हुआ। गोली अनुपम दत्त के सिर पर लगी। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|