PM Modi will discuss these issues in SCO summit, told complete plan before departure for Samarkand
National

SCO समिट में PM मोदी इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा, समरकंद रवानगी से पहले बताया पूरा प्लान

प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदीआजSCO सम्मेलनमें हिस्सा लेने के लिए समरकंद रवाना होंगे. रवानगी से पहले उन्होंने अपना पूरा प्लान बताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के नेताओं की शिखर बैठक (15-16 सितंबर) में रिजनल और ग्लोबल इश्यू तथा इसके विस्तार पर चर्चा करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी आज शाम उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए समरकंद रवाना होंगे. रवानगी से पहले उन्होंने अपना पूरा प्लान बताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो शंघाई
Posted by khaskhabar

एससीओ के भीतर बहुआयामी सहयोग को गहरा करने पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे

इससे पहले उन्होंने कहा कि यहां होने वाले SCO सम्मेलन में वह एससीओ के भीतर बहुआयामी सहयोग को गहरा करने पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. पीएम मोदी की रवानगी से पहले विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि एससीओ सम्मेलन में पीएम मोदी अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं.

बैठक के दौरान ट्रेड, इकॉनमी, कल्चर और टूरिज्म के मुद्दों पर भी बात होगी

क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर एससीओ की बैठक में भाग लेने के लिए समरकंद जा रहे हैं. SCO की बैठक में वो सामयिक, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, एससीओ के विस्तार और संगठन के भीतर बहुआयामी समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि बैठक के दौरान ट्रेड, इकॉनमी, कल्चर और टूरिज्म के मुद्दों पर भी बात होगी.

एससीओ के बैठक के दौरान वो कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे

पीएम मोदी ने साल 2018 में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ मुलाकात को याद किया. वहीं, उन्होंने 2019 में वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान उनकी उपस्थिति को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि एससीओ के बैठक के दौरान वो कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया वो किन देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

यह भी पढ़े —लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग बहनों की हत्या के मामले में आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज.

खबर आई की कि जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की बैठक नहीं होगी

बता दें कि इससे पहले खबर थी की वो SCO सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करेंगे. लेकिन फिर खबर आई की कि जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की बैठक नहीं होगी. एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|