Patanjali:IPL 2020 के लिए BCCI नए टाइटल स्पॉन्सर की खोज में जुटा है। 19 सितंबर से शुरू होने वाले इस 13वें संस्करण से ठीक पहले कई कंपनियां चीनी समूह वीवो की जगह लेने को तैयार है। इस बीच खबर आ रही है कि योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि भी बीसीसीआई के संपर्क में है और यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट की प्रायोजक बनने को तैयार है।

पतंजलि के स्पॉन्सर बनने पर बदल जाएगी IPL की दुनिया,वीवो के हटने के बाद आईपीएल का प्रायोजक बनने के लिए बायजू, अमेजॉन, रिलायंस जियो, फैंटसी स्पोर्टस कंपनी ड्रीम 11 और कोका-कोला जैसी कई दिग्गज कंपनियां रेस में हैं। मगर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि एक चीनी कंपनी के विकल्प के तौर पर एक राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में पतंजलि का दावा बहुत मजबूत है।

वैसे सच्चाई यह भी है कि पतंजलि में दूसरे ब्रांड के मुकाबले क्षमता की कमी है, लेकिन जड़ी बूटी और प्राकृतिक पदार्थों से उत्पादन करने वाली इस कंपनी के आईपीएल से जुड़ाव की खबर लगते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। ट्विटर पर मजेदार जोक्स और मीम्स की बाढ़ आ गई।
वीवो की जगह ‘दंत कांति फैन बॉक्स’ और ‘च्वयनप्राश छक्का’ जैसे नए शब्द फैंस की जुबां पर चढ़ गए। आप भी देखिए और ‘पतंजलि IPL 2020’ से जुड़े मीम्स के मजे लीजिए।
VIVO के हटने के बाद रेस में आयी
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवी के हटने के बाद आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए पतंजलि ने रूचि दिखाई है। पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं। पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक बयान में कहा, “हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, ताकि पतंजलि को ग्लोबल मार्केट मिल सके.” कंपनी बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है।
बीसीसीआई और वीवो ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होने वाले 2020 आईपीएल के लिए अपनी पार्टनरशिप कैंसिल करने का फैसला किया था, ताकि चीन-भारत सीमा तनाव के मद्देनजर चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जा सके।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|