khaskhabar/जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन चाक लेन की सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। रामबान के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक व्यक्ति को बचाया गया है। बचाव अभियान जारी है।

सुरंग का यह हिस्सा आडिट के दौरान ढह गया
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सेना की ओर से तुरंत एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरंग का यह हिस्सा आडिट के दौरान ढह गया। अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि सुरंग के आडिट का काम करने वाली कंपनी के लोग हैं।
यह भी पढ़े —कई देशों पर अकाल का खतरा,रूस-यूक्रेन युद्ध बना वैश्विक खाद्य संकट का कारण;UN ने दी चेतावनी
सुरंग के सामने खड़ी बुलडोजर और ट्रकों सहित कई मशीनों और वाहनों को नुकसान
अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के सामने खड़ी बुलडोजर और ट्रकों सहित कई मशीनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के अनुसार, रामबन के उपायुक्त मस्सारतुल इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा मौके पर हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |