Pakistan mosque bombing: Islamic State took responsibility, over 50 killed
World affairs

Pakistan mosque bombing: इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेवारी, 50 से अधिक की मौत

Khaskhabar/Pakistan Mosque Bombingपाकिस्तान के पेशावर की एक शिया मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुए भीषण आत्मघाती बम विस्फोट ( Suicide Bomb Blast ) की जिम्मेवारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (IA) ने देर रात ली है। इस विस्फोट में अब तक 57 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

Khaskhabar/Pakistan Mosque Bombing पाकिस्तान के पेशावर की एक शिया मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुए भीषण आत्मघाती बम विस्फोट ( Suicide Bomb Blast ) की जिम्मेवारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (IA) ने देर रात ली है। इस विस्फोट में अब तक 57 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हो गए।
Pakistan mosque bombing-Posted by khaskhabar

इमरान खान ने इस घटना की जांच के आदेश दिए

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अमेरिका ने इस हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार एक बचाव अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर के किस्सा ख्वानी बाजार स्थित जामिया मस्जिद बम धमाके के दौरान खचाखच भरी हुई थी।

मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहे हमलावर ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं

इस बम धमाके की जिम्मेदारी फिलहाल अभी किसी ने नहीं ली है। पेशावर के पुलिस अफसर एजाज अहसान ने बताया कि मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहे हमलावर ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं। इस हमले में एक पुलिस कर्मी भी मारा गया जबकि एक अन्य की हालत काफी गंभीर है। गोलीबारी की इसी घटना के बाद बम विस्फोट हुआ।

मस्जिद तक पैदल पहुंचते और पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिया

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमाके में लगभग पांच से छह किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया। इस घटना को आत्मघाती हमला करार देने वाले अधिकारियों ने शुरू में कहा कि इसमें दो हमलावर शामिल थे। हालांकि, बाद में दिन में जारी सीसीटीवी फुटेज में काले रंग की सलवार कमीज पहने एक अकेला हमलावर मस्जिद तक पैदल पहुंचते और पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिया।

यह भी पढ़े —Shane Warne Death: महान स्पिनर शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने से 52 साल की उम्र में निधन

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया

लेडी रीडिंग अस्पताल के मीडिया मैनेजर आसिम खान ने बताया कि बम धमाके के बाद मौके से 57 शव मिले हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले की कड़ी निंदा की है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|