Khaskhabar/ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड समय से न आने की समस्या से देश के हजारों लोग जूझ रहे हैं। यह दिक्कत सिर्फ बैंक, ई-कॉमर्स या अन्य कंपनियों की सर्विस इस्तेमाल करते वक्त ही नहीं आ रही, बल्कि को-विन रजिस्ट्रेशन, डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन और अन्य ऐसे सिस्टम का इस्तेमाल करने में भी हो रही है, जिनमें लॉगिन करने के लिए डबल ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है।

खबर के अनुसार, ओटीपी आने में हो रही दिक्कत की असल वजह ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइंस हैं। ट्राई ने ओटीपी फ्रॉड रोकने के मकसद से नया एसएमएस टैंपलेट जारी किया है, जिसका असर ओटीपी सर्विस पर नजर आ रहा है। इससे देशभर में हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस वजह से हो रही दिक्कत
सूत्रों के मुताबिक, ओटीपी आने में हो रही दिक्कत की असल वजह ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइंस हैं। बता दें कि ट्राई ने ओटीपी फ्रॉड रोकने के मकसद से नया एसएमएस टैंपलेट जारी किया है, जिसका असर ओटीपी सर्विस पर नजर आ रहा है। इससे देशभर में हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े—बांग्लादेश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनीं तश्नुवा,आज से दिखेंगी टीवी पर
इस वजह से लागू किया गया डीएलटी प्रोसेस
जानकारी के मुताबिक, ट्राई की नई गाइडलाइंस के तहत टेलीकॉम ऑपरेटर्स नए डीएलटी प्रोसेस को लागू कर चुके हैं, जिससे पुश नोटिफिकेशन प्रभावित हो गया है। बता दें कि डीएलटी यानी डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी एक तरह का ब्लॉक चेन बेस्ड रजिस्ट्रेशन सिस्टम है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|