Khaskhabar/कोरोना (Coronavirus) महामारी की रोकथाम के लिए लागू नियम तोड़ने पर नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग (Erna Solberg) को जुर्माना भरना पड़ा है. पुलिस का कहना है कि प्रधानमंत्री ने COVID गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए बर्थडे पार्टी (Birthday Party) आयोजित की थी. नॉर्वे में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. यहां अब तक 1,01,960 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

नॉर्वे की पुलिस ने 9 अप्रैल को बताया कि पीएम एर्ना सोलबर्ग ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के लोगों को इकट्ठा किया था। इसलिए एर्ना सोलबर्ग पर कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग नियम तोड़ने के लिए जुर्माना लगाया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीएम पर क्यों लगाया था जुर्माना
पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में जुर्माना नहीं लगाया जाता, लेकिन क्योंकि प्रधानमंत्री प्रतिबंध लगाने के काम में सरकार का प्रतिनिधित्व कर रही थीं, इसलिए उन पर भी हमें जुर्माना लगाना पड़ा। पुलिस प्रमुख ने जुर्माने को जायज ठहराते हुए कहा, कानून सबके लिए एक जैसा है, लेकिन सब कानून की नजरों में एक नहीं हैं। पुलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री के पति ने भी कानून तोड़ा है लेकिन उन पर जुर्माना नहीं लगाया गया। जिस रेस्टोरेंट में जश्न हुआ था, उसने भी उल्लंघन किया है लेकिन उस पर भी जुर्माना नहीं लगा।
पीएम ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर मांगी थी माफी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, पिछले महीने अपने 60वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने माफी मांगी थी। इस कार्यक्रम में परिवार के 13 सदस्य शामिल हुए थे। सरकार ने देश में 10 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा रखी है।
यह भी पढ़े –24 घंटे में रिकॉर्ड 1.44 लाख से ज्यादा मरीज मिले; एक्टिव केस पहली बार 10.40 लाख से ज्यादा
Social Distancing का पालन नहीं
प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने पिछले महीने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर परिवार के 13 सदस्यों के साथ पार्टी की थी, जबकि कोरोना (Coronavirus) को देखते हुए सिर्फ 10 लोगों की इजाजत थी. आरोप है कि पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पालन नहीं किया गया था. इसीलिए पुलिस ने पीएम पर 20 हजार नॉर्वे क्राउन्स यानी करीब 1,75,648 रुपये का जुर्माना लगाया है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|