Niti Taylor and Randeep Rai's entry in Bade Achhe Lagte Hain 2
Entertainment

Bade Achhe Lagte Hain 2 में हुईं नीति टेलर और रणदीप राय की एंट्री

पॉपुलर टीवी शोबड़े अच्छे लगते हैं 2को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस टीवी सीरियल का अच्छा खासा बज बना हुआ है। एकता कपूर के इस शो में नकुल मेहता और दिशा परमार नजर आ रहे हैं। दोनों की एक्टिंग पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं।

पॉपुलर टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस टीवी सीरियल का अच्छा खासा बज बना हुआ है। एकता कपूर के इस शो में नकुल मेहता और दिशा परमार

शो 20 साल का लीप लेने जा रहा

लेकिन इस बीच दोनों से की जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि नकुल मेहता और दिशा परमार शो को छोड़ने वाले हैं। वहीं इसके बाद शो 20 साल का लीप लेने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो लीप के बाद दो नए और लोकप्रिय चेहरे दिखाई देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नकुल मेहता और दिशा परमार की वजह पॉपुलर एक्ट्रेस नीति टेलर और रणदीप राय नजर आने वाले हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो नीति टेलर रणदीप राय के साथ एक्टिंग करेंगी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीति टेलर रणदीप राय के साथ एक्टिंग करेंगी। रणदीप राय शो लीड मेल रोल में नजर आने वाले हैं। नीति शो में राम (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) की बेटी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। हालांकि रणदीप राय के किरदार को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है।

रणदीप राय की बात करें तो उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया

बता दें कि काफी लंबे समय के बाद नीति टेलर छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। इससे पहले वो झलक दिखलाजा 10 में नजर आई थीं। वहीं रणदीप राय की बात करें तो उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। हाल ही में वो बालिका वधू 2 में शिवांगी जोशी के साथ नजर आए थे। बताते चलें कि नीति टेलर टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

यह भी पढ़े —कच्‍चे तेल 2 डॉलर महंगा, 113 रुपये लीटर पहुंचा पेट्रोल, बिहार में 88 पैसे बढ़े दाम

नीति टेलर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है

नीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं। नीति टेलर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। इस मामले में वो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|