टीवी का पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ फिलहाल सुर्खियों में छाया हुआ है। इस डांस रिएलिटी शो के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं और इससे पहले ही मेकर्स ने एक नहीं बल्कि डबल एलिमिनेशन कर दर्शकों को हैरान कर दिया है।

फैंस भी इस डबल एविक्शन को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे
शो के फैंस को तब बड़ा झटका लगा जब डबल एलिमिनेशन में निया शर्मा और नीति टेलर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं खुद नीति टेलर और निया शर्मा भी अपने एविक्शन को लेकर हैरान हो गई थीं। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस भी इस डबल एविक्शन को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोग इस शो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।आपको बता दें कि डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ से बाहर होने के बाद निया शर्मा और नीति टेलर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।
माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने खुलासा किया कि निया शर्मा को सबसे कम वोट मिले
‘बॉटम 4’ की लिस्ट में नीति टेलर और निया शर्मा के साथ निशांत भट्ट और फैजल शेख भी थे। वहीं शो के जज करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने खुलासा किया कि निया शर्मा को सबसे कम वोट मिले हैं और इसलिए उन्हें शो से बाहर किया जा रहा है। इसके साथ ही शो के जजों ने ये कहकर सबको चौंका दिया था कि इस बार डबल एलिमिनेशन होगा। ऐसे में निया के अलावा दूसरे जिस कंटेस्टेंट को ‘झलक दिखला जा 10’ से बाहर किया गया है वह नीति टेलर हैं।
नीति टेलर और निया शर्मा के फैंस ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए चैनल पर सवाल उठा रहे
नीति टेलर को बाहर करने के लिए जजों ने उनके पिछले हफ्ते की परफॉर्मेंस को आधार बनाया था। इसी को लेकर फैंस शो के मेकर्स और चैनल पर अपना गुस्सा निकल रहा है। आपको बता दें कि नीति टेलर और निया शर्मा के फैंस ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए चैनल पर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़े —भूंकप के तेज झटकों से हिली इंडोनेशिया की धरती, 46 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घायल
नीति टेलर की तस्वीरों को शेयर कर जमकर कमेंट्स कर रहे
कई लोगों का कहना है कि नीति टेलर के साथ बिल्कुल गलत किया गया है। लोग सोशल मीडिया पर नीति टेलर की तस्वीरों को शेयर कर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं नीति टेलर को भी ‘झलक दिखला जा 10’ से एलिमिनेट होने पर काफी दुख है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|