Khaskhabar/बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के थमते कहर के बीच सरकार आज नई रियायतों का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) आपदा प्रबंधन समूह की बैठक (Meeting of Crisis Management Group) और जिले के अफसरों से लिए गए फीडबैक के आधार पर फैसला लिया।

स्कूलों और कालेजों में 50 फीसद छात्र ही बुलाए जाएंगे
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि स्कूलों, कॉलेजों, अन्य शैक्षणिक संस्थानों और रेस्टोरेंट में 50 फीसद क्षमता के आधार पर संचालन होगा। इसका मतलब कि स्कूलों और कालेजों में 50 फीसद छात्र ही बुलाए जाएंगे। 18 से अधिक उम्र वाले छात्रों के अलावा स्कूल-कालेज के स्टाफ के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा।
अनलाक- चार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने बड़ी रियायतों का ऐलान किया है। सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब राज्य में सरकारी और निजी सभी कार्यालय सामान्य तौर पर काम कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों (School Opening in Bihar) को खोलने का भी ऐलान किया है।
खाने-नाश्ते की दुकानों को खोलने की इजाजत
शैक्षणिक संस्थानों के लिए 11वीं और 12वीं या इसके ऊपर के ही बच्चों को बुलाने का निर्देश अभी दिया गया है। इसका सीधा मतलब है कि 10वीं तक के स्कूल अभी बंद ही रहेंगे। रेस्टारेंट और खाने-नाश्ते की दुकानों को खोलने की इजाजत भी सरकार ने दे दी है। सरकार इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जल्द ही जारी करेगी।
सीमित अवधि के लिए खोलने पर विचार होने की उम्मीद
अनलाक-4 में स्कूल-कालेज खोलने से लेकर दूसरी रियायत देने पर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सोमवार को होगी। अनलाक-3 की मियाद छह जून को समाप्त हो रही है। बैठक में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुरूप पहले दौर में स्कूल-कालेज और कोचिंग संस्थान के साथ पार्क, जिम को भी सीमित अवधि के लिए खोलने पर विचार होने की उम्मीद है।
मंदिरों पर भी विचार किए जाने की उम्मीद
इसके अलावा मंदिरों पर भी विचार किए जाने की उम्मीद आम जन लगाए बैठे हैं। बैठक में मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, शिक्षा के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के साथ ही दूसरे अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
जरा सी चूक से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को खतरनाक होने का मौका
देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के आने से चिंता बढ़ी है, हालांकि यह वैरिएंट अभी बिहार में नहीं मिला है। सरकार नहीं चाहती कि जरा सी चूक से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को खतरनाक होने का मौका मिला। इस बीच बिहार सरकार को सबसे अधिक चिंता स्कूलों और कालेजों में पठन-पाठन और प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर है।
बाजार को भी गति मिलेगी और विकास गतिविधियों में इजाफा होगा
सरकार चाहती है कि वायरस संक्रमण कम होने के बाद अब आम लोगों को आजादी से जीने की छूट मिले और उनके जीवन की मुश्किलें घटें। इससे बाजार को भी गति मिलेगी और विकास गतिविधियों में इजाफा होगा। लेकिन छूट अचानक दिए जाने की राह में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका सरकार को डरा रही है।
यह भी पढ़े —पुष्कर सिंह धामी बन गए उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री,राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिलाई शपथ
बिहार:नई गाइडलाइन से शैक्षणिक संस्थानों में रौनक लौटने की उम्मीद
अनुमान लगाया जा रहा है कि अगली गाइडलाइन में सरकार नौवीं और दसवीं तक की कक्षाओं के संचालन की अनुमति दे सकती है। बहरहाल सरकार की नई गाइडलाइन से शैक्षणिक संस्थानों में रौनक लौटने की उम्मीद बढ़ गई है। प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कराने वाले संस्थान अब खुल सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा।