New case of corona in the country again caught pace, 533 patients died in 24 hours
Health

देश में कोरोना के नए मामले ने फिर पकड़ी रफतार,24 घंटे में 533 मरीजों की हुई मौत

Khaskhabar/देश में फिर से कोरोना के नए मामले पिछले दिन के मुकाबले अधिक सामने आए हैं। पीआईबी के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान 42982 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बुधवार को ये मामले 42625 थे। बीते 24 घंटों के दौरान जहां 533 मरीजों की मौत हुई है वहीं इस दौरान 41726 मरीजों को डिस्‍चार्ज भी किया गया है। भारत में एक्टिव मामलों की बात करें तो एक बार फिर से ये मामले 4 लाख के पार हैं। फिलहाल इनकी संख्‍या 411076 है।

Khaskhabar/देश में फिर से कोरोना के नए मामले पिछले दिन के मुकाबले अधिक सामने आए हैं। पीआईबी के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान 42982 नए मामले सामने आए हैं,
Posted by khaskhabar

आठ दिनों में सर्वाधिक मामले (43,654 मामले) 28 जुलाई को सामने आए

आपको बता दें कि देश में सामने आ रहे कोरोना मामलों का ट्रेंड काफी उतार-चढ़ाव वाला दिखाई दे रहा है। बीते आठ दिनों में सर्वाधिक मामले (43,654 मामले) 28 जुलाई को सामने आए थे। इसके बाद 29 जुलाई को 29 जुलाई को 43,509 मामले, 30 जुलाई को 44,230 मामले, 31 जुलाई को 41,649 मामले, 1 अगस्‍त को 41,831 मामले, 2 अगस्‍त को 40134 मामले और 3 अगस्‍त को 30,549 मामले सामने आए थे।

रोजाना सामने आने वाले मामलों का पॉजीटिव रेट करीब 2.58 फीसद

रिकवरी रेट करीब 97.37 फीसद हो गया है। पीआईबी से मिली जानकारी के मुताबिक साप्‍ताहिक पॉजीटिव रेट 5 फीसद से नीचे रहा है। फिलहाल ये 2.37 फीसद है। वहीं रोजाना सामने आने वाले मामलों का पॉजीटिव रेट करीब 2.58 फीसद है जो लगातार 10 दिनों से 3 फीसद से नीचे दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े —आईडीबीआई बैंक में 920 पदों पर निकली भर्ती,स्नातक 18 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

अब तक 48.93 करोड़ वैक्‍सीन की खुराक अब तक दी जा चुकी

कोरोना टेस्टिंग की बात करें ये 47.48 करोड़ है। वैक्‍सीन के मामले में अब तक 48.93 करोड़ वैक्‍सीन की खुराक अब तक दी जा चुकी हैं। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या अब 30974748 हो चुकी है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|