covid-vaccination-uttar-pradesh-women-get-anti-rabies-vaccine-instead-of-corona
Health

यूपी के शामली में कोविद वैक्सीन की जगह 3 बुजुर्ग महिलाओं को दिए एंटी-रेबीज शॉट्स

Khaskahabar/उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां 3 महिलाओं को कोरोना की जगह एंटी रेबीज (कुत्ते के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन) का इंजेक्शन लगा दिया। इनमें से 70 साल की एक महिला की तबीयत खराब होने पर मामले का खुलासा हुआ। तीनों महिलाओं की उम्र 60 साल से ज्यादा है।

Khaskahabar/उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां 3 महिलाओं को कोरोना की जगह एंटी रेबीज (कुत्ते के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन) का इंजेक्शन लगा दिया। इनमें से 70 साल की एक
Posted by khaskhabar

मेडिकल से सीरिंज भी मंगवाई

घटना शामली के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। गुरुवार को कांधला में रहने वाली सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। तीनों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने मेडिकल स्टोर से 10-10 रुपए की सीरिंज बुलवाई और उन्हें वैक्सीन लगा दी। इसके बाद तीनों अपने घर चली गईं।

जिला अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया

जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात रहे फार्मासिस्ट को सस्पेंड कर दिया है। जबकि, जन औषधि केंद्र के फार्मासिस्ट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इस मामले पर जांच के लिए कैराना स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और एक ACMO की टीम बनाई गई थी। जांच रिपोर्ट में दोषी मिलने वाले अन्य कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े –वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में फास्ट ट्रैक ने ASI को दी जांच की मंजूरी,क्या है ओवैसी का बयान

प्राइवेट अस्पताल ले जाने पर खुली पोल

घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही सरोज की हालत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आने लगे और घबराहट होने लगी। परिवार के सदस्यों ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र की पर्ची देखकर बताया कि उन्हें एंटी रेबीज टीका लगा दिया गया है। लापरवाही सामने आने के बाद महिलाओं के परिजनों ने हंगामा किया और मेडिकल ऑफिसर संजय अग्रवाल से शिकायत की।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|