Navratri 2020: दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि को लेकर न हो उलझन में,जानें क्या है सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Khaskahabar/Navratri 2020:17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुका हैं, शारदीय नवरात्रि का आज पांचवा दिन है और आज मां स्कंदमाता की पूजा करने का विधान है. इस बार दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर लोगों में दुविधा की स्थिति बनी हुई है. आपको बता दें कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार तिथियां अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखों की तरह 24 घंटे की नहीं होती हैं. ये तिथियां घटती-बढ़ती है. ये तिथियां 24 घंटे से कम और ज्यादा हो सकती हैं. कई बार ये तिथियां एक ही दिन पड़ सकती हैं, जिससे दो व्रत या त्योहार एक ही दिन पड़ जाते हैं. नवरा​त्रि की सप्तमी, महाष्टमी, महानवमी और दशमी तिथि को लेकर आप परेशान न हों, हम आपको बता रहे हैं इन तिथियों की सही तारीख और समय के बारे में

Khaskahabar/Navratri 2020:17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुका हैं,
Posted by khaskhabar

शारदीय नवरात्र पर ग्रहीय आधार पर विशेष संयोग बन रहा है। शनि मकर में और गुरु, धनु राशि में रहेंगे। यह संयोग नवरात्र पर्व को कल्याणकारी बनाता है। जब गुरु शनि स्वराशि के होते हैं, तब पूजा-पाठ का पूर्ण फल मिलता है। इस समय प्रॉपर्टी, वाहन, कीमती वस्तुओं की खरीद भी शुभ फलकारी मानी है।

अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखों की तरह 24 घंटे की नहीं होती

Khaskahabar/Navratri 2020:17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुका हैं,
Posted by khaskhabar

आपको बता दें कि पंचांग के आधार पर तिथियां अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखों की तरह 24 घंटे की नहीं होती हैं। ये तिथियां 24 घंटे से कम और ज्यादा हो सकती है।कई बार ये तिथियां एक ही तारीख को आ जाती हैं। इससे दो व्रत या त्यौहार एक ही दिन आ जाते हैं। लेकिन इस बार नवरा​त्र की अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि को लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इस बार अष्टमी 23 अक्टूबर सुबह 6 बजकर 57 मिनट शुरू होगी जो 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। इस दिन महागौरी की पूजा की जाती है। महानवमी 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 58 से शुरू होगी, जो 25 अक्टूबर सुबह 07 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।

यह भी पढ़े—नेहा कक्कड़ ने शेयर किया रोहनप्रीत संग अपना रोका समारोह वीडियो, भांगड़ा बीट्स पर डांस दिया

Navratri 2020:दशहरा या विजयादशमी

शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि का प्रारंभ 25 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 41 मिनट से हो रहा है, जो 26 अक्टूबर को सुबह 09 बजे तक है. ऐसे में विजयादशमी या दशहरा का पर्व 25 अक्टूबर दिन रविवार को मनाया जाएगा.मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन सोमवार को 26 अक्टूबर को होगा. उस दिन आपको सुबह 06:29 बजे से सुबह 08 बजकर 43 बजे के मध्य दुर्गा विसर्जन कर देना चाहिए.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |