मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे समारोह को स्थगित कर दिया है, जो पहले 16 सितंबर को मनाया जाने वाला था। इसकी तारिख (डेट) में बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं यह क्यों मनाया जा रहा है और नई डेट क्या है, जब 75 रुपए में मूवी टिकट मिलेगा।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाने की घोषणा की थी
अगर आप 16 सितंबर को 75 रुपए में मूवी देखने का प्लान बना रहे थे तो जरा ठहर जाइए। कुछ दिन पहले ही मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाने की घोषणा की थी, जिसमें देशभर के मूवी थियेटर में 75 रुपए में टिकट देने का फैसला किया गया था।
नेशनल सिनेमा डे की डेट को इसलिए पोस्टपोन किया गया
हालांकि अब स्टेकहोल्डर्स की रिक्वेस्ट पर MAI ने 16 सितंबर की जगह पर 23 सितंबर नेशनल सिनेमा डे मनाने की घोषणा की है। इस मौके पर देशभर में मौजूद PVR, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल और डेलाइट जैसे सभी 4 हजार से अधिक मल्टीप्लेक्सों में 75 रुपए में मूवी टिकट दिया जाएगा।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेशनल सिनेमा डे की डेट को इसलिए पोस्टपोन किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मल्टीप्लेक्स इसका हिस्सा बन सकें।
मल्टीप्लेक्स मूवी टिकट को 75 रुपए में बेचकर कमाई के इस अवसर को खोना नहीं चाहते
वहीं कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि MAI ने यह फैसला ब्रह्मास्त्र मूवी के कारण लिया है क्योंकि वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और मल्टीप्लेक्स मूवी टिकट को 75 रुपए में बेचकर कमाई के इस अवसर को खोना नहीं चाहते हैं।
महामारी के पहले के मुकाबले अभी ज्यादा भीड़ नहीं देखी जा रही
कोरोना महामारी के दौरान सभी सिनेमाघरों बंद हो गए थे, जिस कारण से मूवी थिएटर्स को काफी नुकसान हुआ था। कोरोना नार्मल होने के बाद मूवी थिएटर्स तो खुल गए हैं, लेकिन कोरोना महामारी के पहले के मुकाबले अभी ज्यादा भीड़ नहीं देखी जा रही है। इस वजह से सिनेमा हॉल्स सभी मूवी लवर्स को थिएटर्स तक वापस लाना चाहते हैं, जिसके कारण यह मनाया जा रहा है।
दुनिया भर के मूवी थिएटर्स बिजनेस में सबसे तेज रिकवरी भारत में देखी गई
हालांकि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर के मूवी थिएटर्स बिजनेस में सबसे तेज रिकवरी भारत में देखी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए देशभर के सिनेमाघर इसके जरिए फिल्म निर्माताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसके लिए यह जश्न मनाया जाएगा।
यह भी पढ़े —G20 की अध्यक्षता करेगा भारत, साल भर में आयोजित होंगी 200 से अधिक बैठकें
ऑनलाइन टिकट बुक करने पर आपको जीएसटी और इंटरनेट फीस का चार्ज अलग से देना पड़ेगा
अगर आप नेशनल सिनेमा डे के दिन 75 रुपए में मूवी देखने का मजा उठाना चाहते हैं तो आपको मूवी थिएटर से ही टिकट खरीदना पड़ेगा। हालांकि आप ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन टिकट बुक करने पर आपको जीएसटी और इंटरनेट फीस का चार्ज अलग से देना पड़ेगा।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|