Khaskhabar/Nagrota Attack:जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सुरक्षा बलों को धन्यवाद दिया है। बता दें कि जम्मू के नगरोटा में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish -E- Mohammad) के 4 आतंकियों को मार गिराया है और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी की है।

मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का निष्प्रभावी करना
पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का निष्प्रभावी करना और उनके साथ हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी मात्रा में मौजूदगी इंगित करती है कि बड़े कहर और विनाश को मिटाने के उनके प्रयासों को एक बार फिर से विफल कर दिया गया है.”
भारतीय सैन्य बलों को धन्यवाद
इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में पीएम ने भारतीय सैन्य बलों को धन्यवाद देते हुए लिखा. “हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी और व्यावसायिकता (प्रोफेशनलिज्म) प्रदर्शित की है. उनकी सतर्कता के लिए धन्यवाद, उन्होंने जम्मू और कश्मीर में जमीना स्तर पर हो रहे लोकतांत्रिक प्रयासों को निशाना बनाने वाली एक नापाक साजिश को हराया है.”
अंदेशा जताया जा रहा है कि चारों आतंकी अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगता पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक में बैठे हों। इस ट्रक की पहचान आतंकियों ने ट्रक के बंपर में लिखे डैथ कीप्स नो कलैंडर और ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर को देखकर की हो। इससे पहले इसी वर्ष 31 जनवरी को आतंकवादियों ने इसी सेक्टर से घुसपैठ की थी, तब भी रात का समय था। हालांकि तब तीनों आतंकी बन टोल प्लाजा पर मारे गए थे, लेकिन ट्रक ड्राइवर ङ्क्षजदा पकड़ लिया गया था।
बंपर पर लिखा था- डैथ कीप्स नो कलैंडर
जम्मू जिले के बन टोल प्लाजा पर मारे गए चारों आतंकियों ही नहीं, ट्रक पर लिखे शब्दों की भी अलग कहानी है। ट्रक में छिपे आतंकियों को पता था कि उनकी मौत तय है। जिस ट्रक में आतंकी छिपे थे उसके बंपर पर लिखा था- डैथ कीप्स नो कलैंडर।
यह भी पढ़े—Garah-Kalah:वैशाली में पिता ने अपने 3 माह के बेटे को जहर देकर मार डाला, घरेलु कलह है वजह
Nagrota Attack:बड़े अक्षरों में लाल पेंट से लिखे
यह शब्द बड़े अक्षरों में लाल पेंट से लिखे थे। इसका मतलब है- मौत का कोई वक्त नहीं होता। यह कहां, कब आ जाए और किस जगह आए इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं होती। इस नारे को लिखे पेंट को देखकर लगता है कि यह हाल ही में लिखवाया गया था।
सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकियों के लिए कोड वर्ड के रूप में भी मान रही हैं। ऐसा भी हो सकता है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के हैंडलरों ने कश्मीर में सक्रिय ओवरग्राउंड वर्करों से कहकर यह नारा कोड वर्ड में लिखाया हो। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह पहले ही यह दावा कर चुके हैं कि चारों आतंकियों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर और सांबा सेक्टर से वीरवार रात को घुसपैठ की थी।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |