Khaskhabar/म्यांमार (Myanmar) में इस समय हालात बेहद खराब हैं. जिसपर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) सहित दुनिया के कई देशों ने चिंता जताई है. अब ब्रिटेन (Britain) ने म्यांमार में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. म्यांमार में ब्रिटेन के दूतावास की ओर से कहा गया है, ‘म्यांमार में ब्रिटिश नागरिकों के लिए सलाह: जब तक आपके पास देश (म्यांमार) में रहने के लिए उचित कारण नहीं है, आपको ये देश छोड़ देना चाहिए. दूतावास और ब्रिटेन की सरकार (British Government) म्यांमार में लोकतंत्र की वापसी का समर्थन करने और हिंसा को खत्म करने के लिए काम करते रहेंगे.’

आंग सान सू की पर बड़े आरोप
सेना ने चुनी हुई नेता आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi) भी नए आरोप लगाए, जिन्हें उसने एक फरवरी को अपदस्थ कर दिया था. उनपर अवैध तरीके से 4.36 करोड़ रुपये की रिश्वत और 11 किलो सोना लेने का आरोप लगाया गया है. सेना ने राजधानी नेपीता में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सू की ने साल 2017-18 में अपने राजनीतिक सहयोगी यंगून के पूर्व मुख्यमंत्री फ्यो मिन तेन से अवैध तरीके से छह लाख अमेरिकी डॉलर और सोना हासिल किया था. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडयिर जनरल जॉ मिन तुन ने कहा कि फ्यो मिन तेन ने सू की को पैसे और सोना देने की बात स्वीकार की है. हालांकि उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया.
मध्य मेगेवे क्षेत्र के एक कस्बे म्येंग में छह
बृहस्पतिवार को स्थानीय मीडिया में आ रहीं खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि मध्य मेगेवे क्षेत्र के एक कस्बे म्येंग में छह जबकि यंगून, मंडाले, बोगा और तोंगू में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
यह भी पढ़े—ALERT:महाशिवरात्रि पर बिहार में हो सकता है आतंकी हमला,निशाने पर मंदिर व स्टेशन
70 प्रदर्शनकारियों की मौत
इससे पहले भी सुरक्षाबल प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला चुके हैं, अभी तक 70 लोगों (Myanmar Protestor Death Toll) की मौत हो चुकी है. इसके अलावा उनपर आंसू गैस, रबर की गोलियों और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया और कई प्रदर्शनकारियों की बर्बरता से पिटाई भी की गई. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा बल ने बुधवार को सर्वसम्मति से सैन्य तख्तापलट को वापस लेने की अपील की और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा की थी.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|