Khaskhabar/मौनी रॉय टीवी का एक बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने एकता कपूर के शो में नागिन बनकर हर किसी के दिल पर राज किया। मौनी रॉय जल्द ही दुबई बेस्ड बिजनेसमैन और लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ सात-फेरे लेने वाली हैं। लेकिन उससे पहले गोवा में मौनी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। मौनी रॉय की हल्दी सेरेमनी हो चुकी है, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

हल्दी की रस्म की इन वीडियो और तस्वीरों में मौनी रॉय का चेहरा काफी जगमगा रहा
सफेद लहंगे में टब में बैठीं तो कभी येलो लहंगे में सोफे पर बैठी हुईं नजर आईं।हल्दी की रस्म की इन वीडियो और तस्वीरों में मौनी रॉय का चेहरा काफी जगमगा रहा है। सूरज नांबियार की हल्दी का उन पर खूब रंग चढ़ा है। मौनी रॉय के चेहरे पर हल्दी का रंग देखकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और साथ ही उन्हें उनकी आने वाली जिंदगी के लिए बधाई दे रहे हैं।
माथे पर फूलों का मांग टीका और कानों के पास फूल लगाकर काफी प्यारी लग रही
हल्दी में एक नहीं बल्कि दो आउटफिट पहने। जहां पहले टब में बैठीं मौनी रॉय सफेद और गोल्डन लहंगे के साथ माथे पर फूलों का मांग टीका और कानों के पास फूल लगाकर काफी प्यारी लग रही थीं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में मौनी ने येलो लहंगा कैरी किया।येलो लहंगे के साथ येलो प्रिंटेड चोली पहने नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय काफी खूबसूरत लग रही थीं। सोफे पर बैठीं मौनी को उनकी हल्दी लग रही थी।
टब में बैठी मौनी अपने होने वाले पति सूरज नांबियार के साथ सफेद कपड़ों में ट्वीनिंग करते हुए नजर आ रही
मौनी ने अपने लहंगे के साथ काफी हलकी ज्वेलरी कैरी की हुई थी, उन्होंने मांग टीका और झुमके पहने थे, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। टब में बैठी मौनी रॉय अपने होने वाले पति सूरज नांबियार के साथ सफेद कपड़ों में ट्वीनिंग करते हुए नजर आ रही हैं। मौनी की शादी में शामिल होने के लिए उनके करीबी दोस्त अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी सहित कई सितारे पहुंचें हैं।
यह भी पढ़े —राजपथ पर शुरू हुई गणतंत्र दिवस परेड, दुनिया देख रही देश की ताकत
मौनी और सूरज नांबियार 27 जनवरी को गोवा के बीच के पास शादी के बंधन में बंधेंगे
हल्दी के बाद अब मौनी रॉय के हाथ में सूरज के नाम की मेहंदी लगना शुरू हो गई है। मौनी रॉय और सूरज नांबियार 27 जनवरी को गोवा के बीच के पास शादी के बंधन में बंधेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो कोरोना को ध्यान में रखते हुए इनकी शादी में सिर्फ 100 गेस्ट ही शामिल होंगे। अपने सभी गेस्ट का ध्यान सूरज और मौनी खास तौर पर रख रहे हैं। मौनी की शादी के वेन्यू को सफेद फूलों से सजाया गया है। आपको बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था।