More than three thousand corona cases in three days, is the corona epidemic making a comeback?
Health

तीन दिनों में लगातार तीन हजार से ज्यादा कोरोना के केस,क्या कोरोना महामारी की हो रही है वापसी ?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को महामारी विज्ञान की रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार, पिछले 28 दिनों में भारत में कोरोना से होने वाली मौतों में 114 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.कोरोना वायरस का प्रकोप अभी तक हम भूल नहीं पाए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को महामारी विज्ञान की रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार, पिछले 28 दिनों में भारत में कोरोना से होने वाली मौतों में 114 प्रतिशत की बढ़ोतरी

पिछले 15 दिनों में कोरोना के संक्रमण तेजी से बढ़े

दुनिया के वो देश जो अपने आप को सबसे ज्यादा मेलिकल साइंस में सर्वोच्च मानते थे, इस वायरस ने उन्हें घुटनों पर ला दिया था. लाशों का ढेर हो या फिर बड़े शहरों से लाखों-करोड़ों की संख्या में पलायन करते चेहरे…हमें अभी तक सब याद हैं. अब सवाल उठता है कि क्या ये सबकुछ हम फिर से देखने वाले हैं. ये सवाल ऐसे ही नहीं उठ रहे हैं… बल्कि पिछले 15 दिनों में कोरोना के संक्रमण तेजी से बढ़े हैं.

6 महीनों में पहली बार तीन दिनों में लगातार तीन हजार से ज्यादा कोरोना के केस

पिछले 6 महीनों में पहली बार तीन दिनों में लगातार तीन हजार से ज्यादा कोरोना के केस देखने को मिले हैं. इनमें से ज्यादातर केस XBB.1.16 वेरिएंट के हैं. चलिए अब जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़े आपके जेहन में उठने वाले सवालों के जवाब.

हमारे पास इस वायरस से बचने के लिए वैक्सीन है

नवंबर-दिसंबर 2019 में जब पहली बार कोरोना वायरस के केस सबके सामने आए तो उसके बारे में हमें कुछ नहीं पता था. उससे बचने के लिए हमारे पास कोई वैक्सीन नहीं थी और ना ही हमारे पास अपने लोगों को क्वारंटीन करने के लिए कोई शेल्टर मौजूद थे. ऑक्सीजन की जितनी जरूरत होनी चाहिए थी वो भी हमारे पास मौजूद नहीं थी. लेकिन अब स्थिति ऐसी नहीं है. केस भले बढ़ रहे हैं…लेकिन हमारी मेडिकल स्थिति पहले से बेहतर है. अब हमारे पास इस वायरस से बचने के लिए वैक्सीन है.

कोरोना संक्रमित है तो आपको हर तरह की सावधानी बरतनी चाहिए

भारत की ज्यादातर आबादी वैक्सीनेटेड है. डॉक्टरों और हेल्थ सेक्टर में काम करने वाले लोगों को इस वायरस से डील करने का तरीका पता है. हालांकि, इसके बावजूद भी हम इसके खतरे को नकार नहीं सकते. इसलिए अगर आपके आसपास कोई कोरोना संक्रमित है तो आपको हर तरह की सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़े —इंदौर में मंदिर में कन्यापूजन के दौरान बावड़ी धंसी, 50 से ज्यादा गिरे, 35 की मौत

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16354

आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद नंबर्स बताते हैं कि देश में अब तक कुल 220,66,09,015 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जबकि, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16354 है. वहीं अब तक कोरोना से 530876 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो उनकी संख्या 44171551 है.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|