Mohan Bhagwat: Sangh chief surrounded by statement for Pandits on caste system
National

मोहन भागवत: जाति व्यवस्था पर पंडितों के लिए बयान देकर घिरे संघ प्रमुख

चुनावी साल है देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ अलगे वर्ष लोकसभा चुनाव भी है और इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक ऐसा बयान सामने आया है जो भाजपा के लिए मुसीबत बन गया है। भाजपा और आरएसएस दोनों ही मिलकर इस बयान पर डेमेजे कंट्रोल में जुट गई है।

चुनावी साल है देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ अलगे वर्ष लोकसभा चुनाव भी है और इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक ऐसा बयान सामने आया

बयान के बाद बाद संघ और भाजपा के ब्राह्मण नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने मुंबई में कहा की भगवान ने कहा था की उनके लिए सब एक है, उनमें कोई जाति वर्ण नहीं है लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई जो गलत था। इस बयान के बाद बाद संघ और भाजपा के ब्राह्मण नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं।

विपक्ष को भी बैठे बिठाए ये मिल गया मुद्दा

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ब्राह्मणों ने संघ प्रमुख के बयान पर नाराजगी जाहिर की हैं। इधर, विपक्ष को भी बैठे बिठाए ये मुद्दा मिल गया है। ऐसे में विपक्ष भागवत के बयान को हथियार बनाकर एक तीर से दो निशाने साधेगी।

यह भी पढ़े —Rahul Gandhi ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कश्मीरी पंडित को लेकर की ये मांग

भागवत ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो उन्हें कलयुग का ‘विभीषण’ कहा जाएगा

कानपुर (Kanpur) में ‘मैं हूं ब्राह्मण महासभा’ के लोगों ने मोहन भागवत के बयान का विरोध किया. इन प्रदर्शनकारियों ने जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ी और कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं जो गलत है. अगर भागवत ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो उन्हें कलयुग का ‘विभीषण’ कहा जाएगा.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|