National

Modi Government:पिछले 3 महीने से नहीं आ रहे हैं Gas Subsidy के पैसे,सरकार ने लगाई रोक, जानिए क्यों?

Modi Government:क्या आप जानते हैं कि पिछले 3 महीने से आपके अकाउंट में Gas Subsidy का पैसा नहीं आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2020 से ही घरेलू एलपीजी गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके बैंक खाते में नहीं आ रही है। सरकार ने मई महीने से ही आपको मिलने वाली गैस सब्सिडी खत्म कर दी है। लेकिन इस सब्सिडी को खत्म करने का फैसला क्यों लिया गया है।

COVID-19: Now, you have to wait 15 days for next refill of LPG ...
Posted by khaskhabar

क्यों खाते में नहीं आ रहा है LPG रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी का पैसा-दरअसल केंद्र सरकार ने मई महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करते समय ही गैस सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया था, जिसके कारण मई, जून और जुलाई में गैस लेने पर भी ग्राहकों को सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है।

Modi Government:गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य या बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत काफी कम हो गई है। इस बीच सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। ऐसे में दोनों सिलेंडरों के बीच कीमत का अंतर लगभग खत्म हो गया है। यही वजह है कि सरकार ने अब घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना बंद कर दिया है।

LPG cylinder prices go up sharply, biggest hike in 6 years. Check ...
Posted by khaskhabar

क्या हुआ सब्सिडी खत्म होने का असर- रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में पिछले एक साल से लगातार कटौती की जा रही है। इसीलिए सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है। इसके साथ ही इस पर मिलने वाली सब्सिडी शून्य हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य 637 रुपये था, जो अब घटकर 594 रुपये रह गया है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है।

Gas Cylinders Booking : अब वाट्सएप के जरिए करा सकेंगे गैस सिलेंडर के लिए बुकिंग

कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने रसोई गैस निर्माता कंपनियों को एक बार फिर अपनी पुरानी व्यवस्था में बदलाव करने को मजबूर कर दिया है। उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए एलपीजी निर्माता कंपनियों ने अब वाट्सएप के जरिए सिलेंडर की बुकिंग की सुविधा शुरू की है।

यह भी पढ़े-अफगानिस्तान पाकिस्तान सीमा : पाकिस्तान सीमा पर चली गोलिया, अफगानिस्तान के 15 नागरिक की हुई मौत

इसके लिए उपभोक्ताओं को कंपनी के स्मार्टलाइन नंबर को वाट्सएप से जोड़ना होगा। इसे एड करते ही मोबाइल के स्क्रीन पर यह नजर आने लगेगा। इसके जरिए सिलेंडर की बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग के लिए उपभोक्ता नंबर टाइप करना होगा। इसके तत्काल बाद वाट्सएप में ही कंफर्म की सूचना मिल जाएगी।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है।