Khaskhabar/Mira Rajput:फिल्म एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वह समय-समय पर फैंस के साथ चिटचैट सेशन करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने फैंस के साथ ‘आस्क मी एव्रीथिंग’ सेशन रखा। इसमें फैंस ने उनसे सवाल पूछे और मीरा ने उनके जवाब दिए।

मीरा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। मीरा के इंस्टा पर 23 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। मालूम हो, जैन 5 सितंबर 2018 को पैदा हुए थे। जैन के बर्थडे पर मीरा ने एक लंबा पोस्ट लिखा है। इसके साथ ही जैन की मम्मी मीरा ने बर्थडे पार्टी के कई फोटोज पोस्ट किए हैं। मीरा राजपूत ने बताया कि उन्होंने क्वारंटाइन में एक और बर्थडे मनाया है।
एक फैन ने उनसे पूछा कि खाने में आपकी सबसे पसंदीदा डिश कौनसी है? इसके जवाब में मीरा ने बताया कि उन्हें बच्चों की पार्टी की सारी चीजें पसंद हैं। इनमें भी सबसे पसंदीदा नूडल्स और फ्रेंच फ्राइज हैं। इससे पहले भी मीरा ने एक सेशन में बताया था कि घर में वे शाहिद को क्या कहकर पुकारती हैं। मीरा ने बताया कि घर पर वे शाहिद को ‘सुनिए’ कहकर बुलाती हैं।
यह भी पढ़े —हाथरस की घटना को लेकर पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात, वारदात की जांच के लिए गठित की SIT
Mira Rajput:मीरा राजपूत ने दिया जवाब
इसी बीच एक फैन ने उनसे फैमिली प्लानिंग के बारे सवाल कर लिया। यूजर ने पूछा कि क्या वे तीसरे बच्चे के बारे में विचार कर रही हैं? इसके जवाब में मीरा ने बड़ा ही मजेदार जवाब लिखा। मीरा ने रिप्लाई करते हुए कहा कि हम दो और हमारे दो। हाल ही में शाहिद और मीरा ने अपने बेटे जैन का जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |