Khaskhabar/विकिपीडिया (Wikipedia) को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) का गलत नक्शा दिखाने वाले लिंक का हटाने का आदेश दिया है।न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए का हवाला देते हुए विकिपीडिया को आदेश जारी किया है.

सरकार ने विकिपीडिया से उस लिंक को हटाने का निर्देश दिया गया है जिसमें जम्मू और कश्मीर का गलत नक्शा (Wrong map of Jammu and Kashmir) दिखाया गया है। दरअसल, ये मामला एक ट्विटर यूजर ने उजागर किया था, जिस पर मंत्रालय ने कार्रवाई की।
सरकार कर सकती है वेबसाइट को बैन!
अगर विकिपीडिया सरकार के इस आदेश का पालन नहीं करती है तो सरकार उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। इसमें वेबसाइट पर प्रतिबंध भी शामिल है।विवादित विकिपीडिया पेज जिसमें गलत नक्शा लगा है, उसमें भूटान-भारत संबंधों पर जानकारी दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी अजय सावहनी ने 27 नवंबर को विकिपीडिया को आदेश जारी किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने आईटी एक्ट की धारा 69A का इस्तेमाल किया है, जो सरकार को किसी जानकारी को पब्लिक एक्सेस से ब्लॉक करने का अधिकार देता है।

पहले भी सरकार कर चुकी है कार्रवाई
हालांकि यह पहली बार नहीं जब भारत सरकार ने किसी प्लेटफॉर्म पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर सख्ती दिखाई है। इससे पहले ट्विटर ने लेह को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (चीन) के हिस्से के रूप में दिखाया था, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को इस पर आपत्ति जताते हुए एक पत्र लिखा था। इसके बाद ट्विटर ने संसदीय पैनल के सामने लिखित तौर पर माफी मांगी थी।
यह भी पढ़े—पाकिस्तान के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने पर चीन का जोर, चीनी रक्षा मंत्री ने की बाजवा से मुलाकात
मुद्दा मंत्रालय के नोटिस में एक ट्विटर यूजर लाया
विकिपीडिया पर गलत नक्शे का यह मुद्दा मंत्रालय के नोटिस में एक ट्विटर यूजर लाया था, जब उसने गृह मंत्रालय को टैग करते हुए वेबसाइट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। विवादित विकिपीडिया के पेज का शीर्षक है भूटान-भारत संबंध और दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों के बारे में बताता है। यह दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग की भी बात करता है।
हालांकि, मंत्रालय ने कोई टाइम फ्रेम नहीं दी है कि मैप को कितने दिनों में हटाना है। वेबसाइट की बार-बार मॉनिटरिंग की जा रही है कि कब एक्शन लिया जाता है। बुधवार शाम को एचटी को यह नक्शा मिला था। यदि विकिपीडिया समय पर जवाब नहीं देता है तो मंत्रालय के पास दो कानूनी विकल्प भी हैं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |