Khaskhabar/MI vs SRH predection:IPLमें रविवार को पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदरा्बाद के साथ होना है। दोनों टीमें पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। हैदराबाद ने चेन्नई की टीम को हराया था तो मुंबई ने पंजाब को मात दी थी। आज के मुकाबले में हैदराबाद को चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह बदलाव करना पड़ सकता है।

ओपनिंग में डविड वार्नर बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं जबकि जॉनी बेयरस्टो अर्धशतक जमा चुके हैं। मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे, केन विलियमसन और युवा प्रियम गर्ग है जो काफी अच्छा कर रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में चोटिल हुए इस मैच में भुवनेश्वर कुमार के खेलने पर संशय है। उनकी जगह संदीप शर्मा को टीम में जगह दी जा सकती है। टी नटराजन और खलील अच्छी लय में हैं।
स्पिन गेंदबाजी में सदम की वजह से संतुलन बना है और वह राशिद खान को दूसरे छोर से काफी मदद कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा के रूप में भी टीम को अच्छा विकल्प मिला है।

MI vs SRH predection:हैदराबाद का संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार या संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन
ओपनिंग रोहित शर्मा और डिकॉक के हाथों में रहोगी तो मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और हार्दिक पांड्या संभालेंगे। नीचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या होंगे। पिछले मैच में पोलार्ड और हार्दिक ने आखिर ओवरों रनों की बारिश कर दी थी।
यह भी पढ़े —जानिए 20 साल पहले किन वजहों से अमेरिकी एजेंडे से गायब हो गया था नागोर्नो-काराबाख विवाद
टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है जिसमें ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और जेम्स पैटिंसन की तेज गेंदबाजी आक्रमण है। स्पिनर के लिए क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर है जो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस का संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |