Khaskhabar/पाकिस्तान को उसके दोस्त मलेशिया ने तगड़ा झटका दिया है। मलेशिया के अधिकारियों ने शुक्रवार को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के बोइंग -777 को जब्त कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, पीआईए विमान को स्थानीय अदालत के आदेश के बाद जब्त किया गया। पीआईए ने 2015 में एक वियतनामी कंपनी से बोइंग -777 सहित दो विमान किराए पर लिए थे।

यात्रियों को निकाला बाहर
पाकिस्तान की किस कदर बेइज्जती की इसका अंदाजा आप इसी बपात से लगा सकते हैं कि मलेशिया ने प्लेन को जब्त करने से पहले सारे यात्रियों को विमान से बाहर निकाल दिया। इन विमानों को विभिन्न कंपनियों से समय-समय पर ड्राई लीज पर लिया गया है। यह विमान कराची से मलेशिया पहुंचा था। खबर के मुताबिक विमान का 18 सदस्यीय स्टाफ भी जब्ती के कारण कुआलालंपुर में फंसा हुआ है, और अब प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के लिए सभी को क्वारंटीन किया जाएगा।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने ट्वीट कर एक बयान जारी करते हुए कहा कि पीआईए एक एयरलाइन को मलेशिया की स्थानीय अदालत ने वापस मंगवा लिया है। जबकि यह विवाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन और अन्य पार्टी के बीच यूके कोर्ट में लंबित है।
फर्जी पायलट
दरअसल पाकिस्तान इन दिनों भारी कर्ज के बोझ के तले दबा हुआ है और लगातार उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कुछ समय पहले ही खुलासा हुआ था कि पीआईए के 40 फीसदी पायलट फर्जी होती हैं। इस खुलासे के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान का मजाक बना था। इसके अलावा इस तरह के आरोप पाकिस्तान पर पहले भी लगते रहे हैं।
सऊदी अरब ने दिया था झटका
इससे पहले पाकिस्तान को सऊदी अरब ने भी तगड़ा झटका दिया था। कश्मीर को लेकर किए गए बर्ताव से नाराज सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 2018 में दिए गए 3 बिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता वापस करने को कहा था। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने सदाबाहार दोस्त चीन के सामने हाथ फैलाया और चीन से कर्ज लेकर सऊदी अरब का कर्जा चुकता किया। पाकिस्तान इस समय बुरी तरह कर्ज में फंसा हुआ हुआ और खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य सामानों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|