Major road accident in Nepal's Surkhet district, passenger bus fell into hundreds of fit ditch, 32 killed
World affairs

नेपाल के सुर्खेत जिले में बडा सड़क हादसा, सैकड़ों फिट खाई में गिरी यात्री बस ,32 की मौत 12 घायल

Khaskhabar/पडोसी देश नेपाल के सुर्खेत जिले के मुगु के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। नेपाली प्रशासन मृतकों की शिनाख्त में जुटा है।

Khaskhabar/पडोसी देश नेपाल के सुर्खेत जिले के मुगु के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत
Posted by khaskhabar

सुर्खेत जिले के पहाड़ी इलाके से एक यात्री बस मुगु की तरफ जा रही थी। अभी वह मुगु पहुंचने ही वाली थी कि एक मोड़ पर बस चालक ने स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया और यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी।

यात्रियों को इलाज के लिए नेपालगंज अस्पताल की ओर रवाना किया गया

आसपास के ग्रामीणों की मदद से नेपाल प्रहरी के जवान खाई में बस तक पहुंचे। मौके पर 28 यात्री दम तोड़ चुके थे। 16 घायल यात्रियों को इलाज के लिए नेपालगंज अस्पताल की ओर रवाना किया गया। रास्ते में चार अन्य घायल यात्रियों ने दम तोड़ दिया। कर्णाली प्रदेश प्रहरी कार्यालय के निरीक्षक जीवन लामीछामे का कहना है कि बस हादसे में 32 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

घटना में घायल 31 नागरिकों के इलाज निश्शुल्क कराने के निर्देश दिए

प्रदेश सरकार ने पूरे घटना की उच्चस्तरीय जांच बैठाते हुए सशस्त्र पुलिस की फायरिंग से मारे गए नागरिकों के स्वजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। जबकि घटना में घायल 31 नागरिकों के इलाज निश्शुल्क कराने के निर्देश दिए हैं। मोतीपुर के विवादित क्षेत्र में कर्फ्यू का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी है। प्रदेश सरकार के संचार व आंतरिक मामलों के प्रवक्ता तिलक राम शर्मा का कहना है कि मृतक के परिवार वालों को एक लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े —जल्द ही लाया जायेगा राइट टु सिट एक्ट , दुकानों में सेल्समैन के बैठने के प्रबंध के लिए कानून लाने की तैयारी

क अन्य मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई

सीडीओ रुपनदेही ऋषिराम तिवारी का कहना है कि विवाद न बढ़े इसके लिए कर्फ्यू लगाया गया है।नेपाल के रुपनदेही जिले में बुटवल के पास मोतीपुर क्षेत्र में पुलिस व नागरिकों के संघर्ष में मारे गए चार में से तीन नागरिकों की पहचान हो गई हैं। मृतकों में कपिलवस्तु वाणगंगा नगर पालिका वार्ड 10 निवासी रमेश परियार, रुपनदेही के शुद्धोधन नगर पालिका वार्ड पांच निवासी वीरेंद्र कुर्मी व नवलपरासी जिला के बर्दघाट निवासी युजन कुमार शामिल हैं। एक अन्य मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|