Maharashtra senior IPS officer Subodh Kumar Jaiswal appointed CBI director for two years
Health

महाराष्ट्र के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल दो साल के लिए सीबीआई निदेशक नियुक्त

Khaskhabar/सीआईएसएफ प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का कार्यभार संभाल लिया। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जायसवाल को अगले दो वर्षों के लिए सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Khaskhabar/सीआईएसएफ प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का कार्यभार संभाल लिया। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जायसवाल को अगले दो वर्षों
Posted by khaskhabar

गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी

सीबीआई के पूर्व निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा 3 फरवरी को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद यह पद तीन महीने से खाली पड़ा था।सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा, गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी, शुक्ला के कार्यकाल पूरा होने के बाद एजेंसी के कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किए गए थे।

भारत के मुख्य न्यायाधीश और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच कई बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सीबीआई के नए निदेशक का चयन करने में “अनौपचारिक और सतही दृष्टिकोण” अपना रहा था, जिसके बाद यह नियुक्ति काफी विवादों के बीच हुई।सरकारी अधिसूचना आज शाम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच कई बैठकों के बाद आई। श्री जायसवाल 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

यह भी पढ़े –IT मंत्रालय के नए डिजिटल नियमों की डेडलाइन आज,क्या भारत में ये सभी सोशल मीडिया साइट्स हो जाएंगी बंद

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए बुलाए जाने से पहले महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख थे

उन्होंने मुंबई पुलिस में शीर्ष पद संभाला और बाद में इस साल की शुरुआत में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए बुलाए जाने से पहले महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख थे।उन्होंने सीबीआई में सेवा नहीं दी है, हालांकि वे इंटेलिजेंस ब्यूरो और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का हिस्सा रहे हैं।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|