Maharashtra cabinet's decision; Aurangabad will be 'Sambhajinagar', Navi Mumbai airport will be renamed
National

महाराष्ट्र कैबिनेट का फैसला;औरंगाबाद होगा ‘संभाजीनगर’, नवी मुंबई एयरपोर्ट का बदलेगा नाम

khaskhabar/उद्धव ठाकरे कैबिनेट का फैसला, औरंगाबाद शहर का नाम ‘संभाजीनगर’ होगा, उस्मानाबाद का भी नाम बदलने का फैसला लिया है.कुर्सी पर संकट के बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने औरंगाबाद शहर का नाम ‘संभाजीनगर’ रखने की स्वीकृति दी है. वहीं उस्मानाबाद शहर का नाम ‘धाराशिव’ कर दिया गया है.

khaskhabar/उद्धव ठाकरे कैबिनेट का फैसला, औरंगाबाद शहर का नाम 'संभाजीनगर' होगा, उस्मानाबाद का भी नाम बदलने का फैसला लिया है.कुर्सी पर संकट के बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार
Posted by khaskhabar

औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर स्वर्गीय डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए स्वीकृति दी गई है. बता दें कि औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक के दौरान कई मंत्रियों ने नाम बदलने को लेकर आपत्ति जताई.

शिवसेना ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसले ऐसे समय में लिए हैं जब राज्यपाल ने गुरुवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए कहा है. हालांकि शिवसेना ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. अगर शीर्ष अदालत का फैसला पक्ष में नहीं आया तो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को कुर्सी गंवानी पड़ सकती है.इस बीच कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा आपने ढाई साल मेरा सहयोग किया. आभारी हूं.

यह भी पढ़े —नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले शख्स की गला रेतकर हत्या, उदयपुर में तनाव

छत्रपति शिवाजी और संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर की प्रतिमाओं के सामने नमन किया

इन ढाई साल में मुझसे गलती हुई हो, अपमान हुआ हो तो माफ़ी चाहता हूं. उन्होंने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोगों ने दगा भी किया. मंत्रालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने छत्रपति शिवाजी और संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर की प्रतिमाओं के सामने नमन किया.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|