National

Maharashtra:मुंबई के धारावी में बहनों के साथ जा रहे 5 साल के बच्चे की लिफ्ट में फंसने से दर्दनाक मौत

Khaskhabar/Maharashtra:मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार दोपहर एक लिफ्ट दुर्घटना में एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चा लिफ्ट से अपने अपारमेंट की इमारत में चौथे मंजिल के घर में जा रहा था। लिफ्ट से बाहर निकलते समय वह बाहरी और भीतरी दरवाजों के बीच फंस गया। यह जानकारी मुंबई पुलिस ने रविवार को दी। इस हादसे के बाद सोसाइटी में शोक की लहर है। वहीं, बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सोसाइटी के लोगों ने बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Khaskhabar/Maharashtra:मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार दोपहर एक
Posted by khaskhabar

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में लगी लिफ्ट में चार लड़के काफी देर तक फंसे रहे थे। लिफ्ट में चार लड़के फंसे हैं, इसकी जानकारी तब लोग को मिली जब चारों ने इमरजेंसी अलार्म बजाकर मामले की सूचना रेस्टोरेंट कर्मचारियों को दी। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद चारों लड़कों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। पुलिस के अनुसार, पंजाबी बाग इलाके में क्लब रोड पर एक रेस्टेरमेंट है। बुधवार को अंकित, विपिन, अमित और सागर नामक युवक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे।

Maharashtra:लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई

इस दौरान उन्होंने ऊपर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल किया। लेकिन, किसी वजह से लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई और वह बीच में रुक गई। चारों ने लिफ्ट को चलाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं चली।इमरजेंसी अलार्म बजाकर वहां के कर्मचारियों को सूचित किया गया। रेस्टाेरेंट के कर्मचारियों ने अपनी ओर से लिफ्ट में फंसे युवकों को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

इस बीच, पौने बारह बजे पुलिस को खबर दी गई। पीसीआर के अलावा पंजाबी बाग थानाल पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। पुलिस के आने पर भी बात नहीं बनी तो रात 12.10 बजे पुलिस को खबर दी गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह 1.40 बजे चारों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस दौरान लड़कों के परिजन भी वहां पहुंच गए। सभी ने दमकल कर्मियों व पुलिस का धन्यवाद दिया था।

यह भी पढ़े—यदि आयकर रिटर्न 31 दिसंबर तक नहीं किया है फाइल, तो ना घबराएं बस करना होगा ये काम

Maharashtra:लिफ्ट में दरवाजे के बाद एक ग्रिल लगी हुई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांच साल का मोहम्मद हुजैफा सरफराज शेख अपनी सात साल और 3 साल की बहन के साथ सामान लेने गया था| तीनों बच्चे पर घर लौटे तो उन्होंने चौथी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट ली. इस लिफ्ट में दरवाजे के बाद एक ग्रिल लगी हुई है. बताया जाता है चौथी मंजिल पर पहुंचने के बाद दोनों बहनें तो निकल गईं वहीं मोहम्मद हुजैफा ​​ग्रिल से तो बाहर निकल आया लेकिन दरवाजे से पीछे ही रह गया. इसी दौरान लिफ्ट चल दी और बच्चा लिफ्ट में घिसटता चला गया.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |