Khaskhabar/अंतरिक्ष की सबसे बड़ी पहेली माने जाने वाले ब्लैक होल के चुंबकीय क्षेत्र की पहली झलक खगोल विज्ञानियों ने हासिल की है। इवेंट होराइजन दूरबीन की सहायता से इसे तैयार किया गया है।यह चुंबकत्व बेहद गर्म और बेहद ऊंचे तापमान पर धधकती आग की तरह गैलेक्सी एम-87 के केंद्र में मौजूद ब्लैक होल को घेरे हुए हैं। इसे लेकर 24 मार्च के एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लैटर्स में दो शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं।

खास बात है कि एम-87 का यह ब्लैक होल वही है, जिसकी अप्रैल 2019 में पहली तस्वीर तैयार करने में वैज्ञानिकों को सफलता मिली थी। यह मानव द्वारा ली गई किसी भी ब्लैक होल की पहली वास्तविक तस्वीर थी।
चुंबकीय क्षेत्र बेहद शक्तिशाली
यह भी सामने आया है कि ब्लैक होल के चुंबकीय क्षेत्र में कुछ ऐसे भाग हैं जो बाकी पदार्थों व गैस की दिशा में गतिमान नहीं हैं। अनुमान हैं कि यह भाग बेहद शक्तिशाली हैं, इसीलिए बाकी पदार्थों की दिशा से अलग जाने में सक्षम हैं।
ब्लैक होल (Black Hole) ब्रह्माण्ड में सबसे अनोखे पिंडों में से एक हैं. इनके अंदर के हिस्सों के बारे में केवल उनके आसपास हुई घटनाओं से पता चला है. ब्लैक होल की तस्वीर बने ही ज्यादा समय नहीं हैं. उसे विकसित करने वाले खगोलविदों ने ही ब्लैकहोल की एक और तस्वीर बनाई है जिसमें उसी ब्लैकहोल की मैग्नेटिक फील्ड (Magnetic Field) के आसपास घूमता प्रकाश (Polarized Light) दिखाई दे रहा है.
नई तस्वीर में एक खास बात
यह केवल एक खूबसूरत तस्वीर ही नहीं है. इससे पहले कभी ध्रवीकरण का मापन नहीं हुआ था जिसमें ब्लैकहोल के बहुत ही किनारे पर एक ही तल में प्रकाश की तरंगों का कंपन हुआ हो. इवेंट होराइजन टेलीस्कोप से 2017 के आंकड़ों के आधार पर किए गए ये अवलोकन गैलेक्सी के केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा धारा के कारणों को समझने में मददगार हो सकते हैं.
ब्लैक होल के मैग्निटिक फील्ड को समझने की ओर
इस अध्ययन की सहलेखिका और नीदरलैंड की रैडबाउड यूनिवर्सिटी की एसिस्टेंट प्रोफेसर मोनिका मोसिब्रद्ज्का ने बताया कि उनकी टीम अब ब्लैकहोल के मैग्नेटिक फील्ड के बर्ताव को समझने के प्रमाण हासिल करने की ओर है. इस जटिल इलाके में शक्तिशाली जेट्स गैलेक्सी से बहुत ही दूर तक जाते हैं.
यह भी पढ़े—Bihar Shocker:मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा में 13 वर्षीय किशोरी के साथ कथित बलात्कार, केस दर्ज
ध्रुवीकृत प्रकाश का घेराव
गैलेक्सी M87 के केंद्र में स्थित सुपरमासिव ब्लैकहोल की ऐतिहासिक तस्वीर बनाने के बाद शोधकर्ताओं ने यह खोजा कि इस ब्लैकहोल के आसपास का पर्याप्त हिस्सा ध्रवीकृत प्रकाश से घिरा हुआ है. वैलेन्सिया यूनिवर्सटी के शोधकर्ता और इस शोध के सहलेखक इवान मार्ति-विदालने बताया कि प्रकाश के ध्रवीकरण से ऐसे जानकारी मिली है जिससे हमें अप्रैल 2019 में ली गई तस्वीर को बेहतर समझ सकते हैं.
पहली बार दिखी यह बात
इस शोध के नतीजे एस्ट्रोफिजकल जर्नल लैटर्स में प्रकाशित हुए हैं. एम87 गैलेक्सी के केंद्र से ऊर्जा और पदार्थ के चकमीले जेट्स पांच हजार प्रकाशवर्ष तक जा रहे हैं. बहुत सारा पदार्थ ब्लैक होल के किनारे पर ही गिर जाता है, लेकिन कुछ कण अंतरिक्ष में उड़ जाते हैं. इस तस्वीर से खगलोविदों ने पहली बार किसी ब्लैक के अंदर जाने वाले और बाहर निकलने वाले पदार्थ के बीच अंतरक्रिया देखी है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|