LPG cylinder prices touched the sky, commercial became expensive even with domestic LPG cylinders without subsidy
Business National

LPG सिलेंडर की कीमतो ने छुआ आसमाँ,बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के साथ कमर्शियल भी हुआ महंगा

Khaskahbar/LPG सिलेंडर ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है। Indian oil ने दिल्‍ली में बिना Subsidy वाले 14.2 Kg LPG Cylinder के रेट 1 जुलाई 2021 से बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने एक सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। इससे 809 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 834.50 रुपए में मिलेगा।

Khaskahbar/LPG सिलेंडर ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है। Indian oil ने दिल्‍ली में बिना Subsidy वाले 14.2 Kg LPG Cylinder के रेट 1 जुलाई 2021 से बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने एक सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की
Posted by khaskhabar

बता दें कि बीते महीने कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 122 रुपए की कटौती की थी। इससे 19 Kilo Ka Cylinder 1473.50 रुपए में आ गया था। हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

कमर्शियल सिलेंडर के रेट भी 1 जुलाई 2021 से बदल गए

इसके साथ ही 19 Kilo के कमर्शियल सिलेंडर के रेट भी 1 जुलाई 2021 से बदल गए हैं। इसके रेट में 76.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 1550 रुपए में मिलेगा।LPG के दाम राज्‍य दर राज्‍य बदलते रहते हैं। दिल्‍ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1550 रुपए हो गए हैं। जबकि मुंबई में 1507 रुपए हैं। वहीं Kolkata में 1629 रुपए और चेन्‍नै में 1687.5 रुपए प्रति सिलेंडर हैं।

15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए

Subsidy वाले सिलेंडर के दाम में मई में भी कोई बदलाव नहीं हुआ था। हालांकि अप्रैल में 10 रुपये की कटौती की गई थी। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को LPG सिलेंडर के दाम 794 रुपये हो गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।

पेट्रोल राष्ट्रीय स्तर पर 100 रुपये प्रति लीटर

पिछले कुछ महीनों में कीमतों में उतार-चढ़ाव के रुझान के साथ, पेट्रोल राष्ट्रीय स्तर पर 100 रुपये प्रति लीटर या उससे ज्‍यादा पर जल्द ही पहुंच जाएगा। डीजल भी तेजी से पूरे देश में सेंचुरी के करीब है। पेट्रोल की कीमतों के अनुरूप देश भर में डीजल के दाम में भी इजाफा हो रहा है, लेकिन गुरुवार को इसकी खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत

दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। यहां डीजल भी 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा है। यहां तक कि डीजल की कीमत भी ऊपर है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपये, 99.80 रुपये और 98.64 रुपये प्रति लीटर है।LPG की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमत में आग लगी है।

यह भी पढ़े —टीम-9 के साथ उच्चस्तरीय बैठक, CM योगी ने COVID से निराश्रित महिलाओं को आर्थिक मदद के दिए निर्देश

ईंधन की खुदरा कीमतों में आने वाले दिनों में और मजबूती आने की उम्मीद

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और दुनिया के सबसे बड़े ईंधन खपतकर्ता – अमेरिका की घटती सूची के कारण, भारत में ईंधन की खुदरा कीमतों में आने वाले दिनों में और मजबूती आने की उम्मीद है।दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल 89.18 रुपये, 96.72 रुपये, 93.72 रुपये और 92.03 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|