बरेली में शराब समेत मादक पदार्थों की दुकानें चार दिन बंद रहेंगी। 30 जनवरी को प्रस्तावित बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव (एमएलसी चुनाव) के मद्देनजर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मादक पदार्थों की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है।

मतगणना समाप्त होने तक आबकारी अनुज्ञापन को बंद रखने का आदेश
जारी आदेश के अनुसार 28 जनवरी की शाम चार बजे से 30 जनवरी को मतदान समाप्त होने तक देशी-विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप, भांग की दुकान, रेस्त्रां, क्लब, होटल, सैन्य कैंटीन से स्प्रिट आदि की थोक और फुटकर बंद रहेगी। दो फरवरी को मतगणना समाप्त होने तक आबकारी अनुज्ञापन को बंद रखने का आदेश दिया है। मतगणना उप्र राज्य भंडारण निगम परसाखेड़ा प्रथम में होगी।
30 जनवरी को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 30 जनवरी को मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे राज्य कर्मचारी जो बोनाफाइड मतदाता हैं, उनके लिए 30 जनवरी को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया है।
यह भी पढ़े —Budget 2023: वित्त मंत्री 1फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जयपाल सिंह व्यस्त को प्रत्याशी बनाया
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जयपाल सिंह व्यस्त को प्रत्याशी बनाया है। जयपाल सिंह मौजूद एमएलसी हैं। भाजपा ने उन पर फिर से भरोसा जताया है। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने शिव प्रताप को मैदान में उतारा है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |