Khaskhabar/दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। केजरीवाल कैबिनेट ने सोमवार को नई आबकारी नीति पर मुहर लगा दी है। यह नीति अगले तीन महीने में लागू कर दी जाएगी। इस नीति से सरकार का राजस्व बढ़ेगा। नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब की नई दुकानें नही खुलेगी। सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी। दिल्ली में शराब की अब सभी दुकानें प्राइवेट होंगी।

केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली में शराब पीने की न्यूनतम उम्र भी निर्धारित कर दी है। दिल्ली में शराब पीने की उम्र 21 होगी। शराब की गुणवत्ता के लिए एक जांच समिति बनेगी। नई नीति से 1500 से 2000 करोड़ की अतिरिक्त आय सरकार को होगी। अभी दिल्ली में 272 में से 80 वार्ड में शराब की दुकानें नही हैं। इसे ठीक किया जाएगा। शराब की दुकानें अब 500 वर्ग फीट की होंगी।
दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में केजरीवाल सरकार ने कई और महत्तवपूर्ण बदलाव किए हैं. अंडरऐज ड्रिंकिंग के खिलाफ मुहिम चलाते हुए सरकार ने शराब पीने की लीगल उम्र को घटाकर 21 साल (Delhi Drinking Age) कर दिया है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह अब दिल्ली में भी शराब पीने की लीगल उम्र 21 साल होगी. 21 साल से कम उम्र के युवा शराब ना खरीदें इसकी सख्ती से चेंकिंग होगी. इसके लिए आईकार्ड चेकिंग जरूरी की जाएगी.
यह भी पढ़े—उत्तराखंड के सीएम तीरथ के फटी जींस वाले बयान के बाद गणेश जोशी ने दी महिलाओ को घर रहने की नसीहत
दिल्ली में बंद होंगी बेनामी शराब की दुकानें
मनीष सिसोदिया की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली में बेनामी शराब की दुकाने बंद होंगी. वहीं शराब की दुकानों के लिए नए नियम घोषित किये जाएंगे. शराब की तस्करी को भी रोकने की प्लानिंग है. इससे एक्साइज रेवेन्यू में 20% – यानी 1 से 1000 करोड़ की बढ़त होगी. इसी के साथ नकली दारू को खत्म करने के लिए दिल्ली में भारत का सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का चेकिंग लैब बनेगा. इसका भी ऐलान किया गया है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|