74वें एमी अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन कैलिफोर्निया में हो रहा है. इसका आयोजन माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में किया जा रहा है. फैंस इस दिन का बेताबी से इंतजार कर रहे थे. देश-विदेश के अलावा इसके फैंस इंडिया में भी है. यहां पर अवॉर्ड शो 13 सितंबर को सुबह साढ़े 5: 30 बजे से देखा जा सकता है.

विनर्स के नाम
चलिए आपको बताते है विनर्स के नाम.एंजेला बैसेट, एरियाना डी बोस, वैनेसा बायर, रेजिनाहॉल, मौली शेनन और टैरोन एगर्टन ने अवॉर्ड प्रेजेंट किए.ली जंग जे ने स्क्वीड गेम के लिए एक ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्टर के लिए अपने करियर का पहला एमी जीता.
रोथानिएल के लिए वैरायटी स्पेशल में बेस्ट राइटर का अवॉर्ड मिला
ज़ेंडाया ने अपनी स्पीच में कहा, मैं बस इतना कहना चाहती थी कि यूफोरिया के लिए मेरी सबसे बड़ी इच्छा यह थी कि यह लोगों को ठीक करने में मदद कर सके. मैं बस उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरे साथ अपनी कहानी साझा की है.जेरोड कारमाइकल को जेरोड कारमाइकल: रोथानिएल के लिए वैरायटी स्पेशल में बेस्ट राइटर का अवॉर्ड मिला.
लिजो एमी अवॉर्ड लेते हुए इमोशनल
लिजो एमी अवॉर्ड लेते हुए इमोशनल हो गई. इस एमी जीत के बारे में बात की और कहा, ट्रॉफी अच्छी है, लेकिन मेरी भावना इन लोगों के लिए है जो मेरे साथ मंच पर हैं. उन्होंने जो कहानियां साझा कीं, वे नहीं हैं वह अद्वितीय है.
सक्सेशन शो को 25 नॉमिनेशन मिले
बताते चलें कि एमी अवॉर्ड्स समारोह में सर्वश्रेष्ठ टीवी शोज और साथ ही कलाकारों को भी पुरस्कार दिए जाते हैं। सक्सेशन शो को 25 नॉमिनेशन मिले हैं। फैंस की पसंदीदा सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स, स्क्विड गेम्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।ड्रामा सीरीज सक्सेशन को 25 अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। अब इसे बेस्ट ड्रामा एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया।
यह भी पढ़े —Delhi Metro की येलो लाइन पर रेल सेवाएं प्रभावित, सुल्तानपुर और घिटोरनी के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं
व्हाइट लोटर ने बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की
बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए टेस लाडो को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं व्हाइट लोटर ने बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। इस लिस्ट में पहले ही डोपेसिक, द ड्रॉपआउट, इन्वेंटिंग अन्ना और पाम एंड टॉमी का नाम भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल था।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|