Khaskhabar/कियारा ने फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट ब्लैक एंड व्हाइट अंदाज में ये फोटो शेयर की है। दरअसल, ये तस्वीर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के 2021 कैलेंडर फोटोशूट की है। जिसमें जबरदस्त बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है। इससे पहले इसी शूट के लिए एक्ट्रेस सनी लियोनी भी टॉपलेस अवतार में दिखाई दी थीं।

कियारा आडवाणी को बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। फैन्स इनके ग्लैमरस अंदाज पर फिदा हैं। उन्होंने भी फैन्स का दिल ना तोड़ते हुए अपने सोशल एकाउंट पर एक बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है। इस फोटो में कियारा टॉपलेस हैं नजर आ रही हैं। हालांकि इस तस्वीर में उन्का सिर्फ चेहरा ही दिख रहा है, पर रेत में आग लगाती कियारा ने इस फोटो के जरिए सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
फोटो से कियारा ने रेत में लाई आग
इस फोटो को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा- #dabbooratnanicalendar2021… वहीं डब्बू ने भी कियारा की ये तस्वीर शेयर की है और दिलचस्प कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा- ‘रेत भरे पैर और नाक पर सूरज की किरणें। एकदम स्टनिंग और खूबसूरत ब्यूटी कियारा आडवाणी’। उनके कैप्शन से जाहिर होता है कि उन्होंने ये फोटोशूट समुंदर किनारे करवाया गया है। कियारा की बोल्ड तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है यही कारण है उनकी ये लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़े –यूपी टीईटी प्रमाणपत्र अब आजीवन मान्य, 21 लाख अभ्यर्थियों के हित में योगी सरकार का बड़ा आदेश
पहले भी करा चुकी हैं टॉपलेस फोटोशूट
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी डब्बू रतनानी के लिए कियारा टॉपलेस फोटोशूट करवा चुकीं हैं। उन्की वो फोटो सोशल मीडिया पर छा गई थी जिसमें उन्होंने सिर्फ एक पत्ते से खुद को ढका हुआ है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|