Kareena Kapoor Khan seems to be in trouble, accused of hurting religious sentiments
Entertainment

करीना कपूर ख़ान मुश्किलों में फंसती आ रही नज़र,धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Khaskhabar/बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान मुश्किलों में फंसती नज़र आ रही हैं। उनके ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज़ करवायी गयी है। करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को समेटने के लिए जो किताब लिखी है, उसका शीर्षक प्रेग्नेंसी बाइबल है, जिसकी वजह से एक समुदाय के लोगों में रोष है।

Khaskhabar/बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान मुश्किलों में फंसती नज़र आ रही हैं। उनके ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज़ करवायी गयी है। करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को
Posted by khaskhabar

शिंदे ने आईपीसी के सेक्शन 295-ए के तहत मामला दर्ज़

शिंदे का कहना है कि पवित्र नाम बाइबिल किताब के शीर्षक में शामिल किया गया है, जिससे ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है। शिंदे ने आईपीसी के सेक्शन 295-ए के तहत मामला दर्ज़ करने की मांग की है। थाना इंचार्ज साईनाथ थॉम्ब्रे ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की गयी है। उनका कहना है कि घटना यहां नहीं हुई है, इसलिए केस यहां दर्ज़ नहीं किया जा सकता। मैंने उन्हें मुंबई में शिकायत दर्ज़ करवाने की सलाह दी है।

शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में करीना और दो अन्य के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़

पुलिस अधिकारियों के हवाले से पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि मामला महाराष्ट्र के बीड इलाक़े का है। अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे की ओर से बीड के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में करीना और दो अन्य के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवायी गयी है।

किताब का शीर्षक Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible

बता दें, करीना कपूर ख़ान की यह किताब हाल ही में रिलीज़ की गयी है। इस किताब में बेबो ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अनुभवों को साझा किया है। किताब का शीर्षक Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible है। करीना ने किताब अदिति शाह भीमजानी के साथ लिखी है। इसे जगरनॉट बुक्स ने प्रकाशित किया है।

सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार अपडेट देती रही

बता दें, करीना ने इसी साल मार्च में दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौर को ख़ूब एंजॉय किया और सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार अपडेट देती रही थीं। तस्वीरें शेयर करती रही थीं। करीना ने किताब के कवर का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- मुझे यक़ीन नहीं हो रहा कि मैं वाकई में यह किताब लिखने के लिए राजी हुई थी। ख़ैर यह आ गयी है।

यह भी पढ़े —भारत में अफगानिस्तान के राजदूत,निकट भविष्य में सैन्य मदद की पड़ेगी जरूरत

दोनों बच्चों को जन्म देना मेरे जीवन का सबसे अहम अनुभव

करीना ने आगे लिखा कि मां बनते समय हम सबके अनुभव अलग होते हैं, मगर कुछ बातें एक जैसी रहती हैं। मैंने जो सीखा और जो अनुभव रहा, वो शेयर कर रही हूं। मां बनने के दौरान आपको शायद मदद मिले। दोनों बच्चों को जन्म देना मेरे जीवन का सबसे अहम अनुभव रहा है और इन ख़ास यादों और लम्हों को आप सबके साथ शेयर कर रही हूं।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|