Khaskhabar/भारतीय सेनाओं के विभिन्न अंगों और राज्य पुलिस बलों में 14 हजार पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। हम यहां ऐसी पांच भर्तियों के बारे में बता रहे हैं, जो बेरोजगारों के लिए उनकी जिंदगी बदल सकती हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी 14 हजार नौकरियों के बारे में जहां आप लॉकडाउन के दौरान ही आवेदन कर सकते हैं। इस साल लोगों के लिए नौकरियों की आवश्यकता और भी अधिक बढ़ चुकी हैं।

लाखों लोगों को असामयिक मौत का शिकार होना पड़ा
बीते डेढ़ साल में दुनियाभर में कोरोना महामारी के आने के साथ ही लाखों लोगों की नौकरियां छूट गई हैं। इस महामारी की वजह से लाखों लोगों को असामयिक मौत का शिकार होना पड़ा है। लॉकडाउन में सालभर से भर्ती प्रक्रिया अटकी होने के कारण कई बड़े सैन्य संगठनों और विभिन्न राज्यों के पुलिस विभागों में हजारों पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में कई संस्थानों ने ऑनलाइन आवेदन मंगवाकर भर्तियां शुरू की हैं। तो फिर देर किस बात की तुरंत आगे की स्लाइड पढ़िए और अपने मनपसंद भर्ती चुनकर उसमें उपलब्ध रिक्त पदों पर आवेदन कर दीजिए.
वायुसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। दरअसल, आईएएफ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वायुसेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एएफसीएटी/एफकैट) 2021 के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के जरिए ग्राउंड ड्यूटी समेट 334 पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर एक जून से शुरू हो चुकी है।
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में चयनित 334 उम्मीदवारों की नियुक्ति फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में तकनीकी व गैर तकनीकी क्षेत्र में बतौर कमीशन ऑफिसर की जाएगी।
कर्नाटक पुलिस विभाग में निकली नौकरियां
कर्नाटक स्टेट पुलिस के सिविल विभाग में कांस्टेबल की बंपर भर्तियां निकली हैं। यहां कांस्टेबल की 4 हजार रिक्तियां निकली हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जो अभ्यर्थी कांस्टेबल पदों की रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे कर्नाटक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ksp.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून है। इन रिक्तियों के लिए दसवीं और बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 400 रुपये का भुगतान करना होगा
18 साल से लेकर 25 साल तक के अभ्यर्थी कांस्टेबल पदों की इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन रिक्तियों के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 400 रुपये का भुगतान करना होगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान करने में छूट दी जाएगी। इन रिक्तियों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 16,000 रुपये से 21,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
यह भी पढ़े —दुनिया भर में मनाया जा रहा 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,योग फॉर वेलनेस रखी थीम
सैनिक जनरल ड्यूटी के 100 पदों पर होंगी भर्तियां
भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर सैनिक जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 06 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दसवीं पास अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सैनिक जनरल ड्यूटी के 100 पदों पर भर्ती के लिए लखनऊ, अंबाला, जबलपुर, बेलगाम, पुणे और शिलांग में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|